बयाना पहुंचे कांवडिये, लोगो ने किया स्वागत
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) भोले के भक्त काबडियो के जत्थे जब रविवार को बयाना पहुंचे तो चारो ओर हर हर महादेव व बम बम भोले के जयकारे गंूज उठे। कस्बे के नागरिको की ओर से भी काबडियो का जगह जगह अगवानी कर स्वागत सम्मान किया गया। सावन के महीने में हरिद्वार व सौरो गंगा से गंगाजल लेकर आने वाले भोले के भक्त काबडियो के लिऐ कई जगह कस्बे में विश्राम व स्वल्पाहार के भी इन्तजाम किये गये है। सैकडो किलो मीटर की पैदल यात्रा कर गंगाजल की काबड लेकर आने वाले भोले के भक्त यह काबडिये सोमवार को अपने अपने गांवो में अपने अपने परिजनो के साथ मंदिरो व शिवालयो मंे पहुंचकर गंगाजल से देव प्रतिमाओ का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करेगे। सावन के महीने में सोमवार के दिन भगवान शिव पार्वति के परिवार का गंगा जल से अभिषेक करने का विशेष धार्मिक महत्व व पुण्य माना गया है।