खेड़ामहमूद के पीएमश्री स्कूल में होंगी प्री प्राइमरी कक्षा: 27 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन
एक एनटीटी शिक्षक एवं एक सफाईकर्मी की भी आवश्यकता इच्छुक लोग 26 नवंबर तक स्थानीय विद्यालय के कार्यालय में संपर्क कर सकते है।
गोविंदगढ़ क्षेत्र के पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेड़ामहमूद में प्री प्राइमरी कक्षाएं संचालित की जाएगी। जिसके लिए 21 नवम्बर से 27 नवम्बर तक आवेदन मांगे गए हैं।
प्रधानाचार्य संजय गुप्ता ने बताया-अब स्थानीय विद्यालय में प्री प्राइमरी कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत 3 वर्ष से 6 वर्ष के मध्य बालक-बालिकाएं प्रवेश ले सकते हैं। नवीन प्रवेश 21 नवंबर से प्रारंभ किया जा चुका है और 27 नवंबर तक प्रवेश के लिए आवेदन लिए जाएंगे। इन कक्षाओं की अवधि प्रतिदिन 4 घंटे रहेगी।
आवेदन सूची 28 नवम्बर को नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। जिनकी लॉटरी 29 नवम्बर को निकाली जाएगी। चयनित छात्रों की सूची 30 नवम्बर 2024 को नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी, चयनित विद्यार्थियों के लिए प्री प्राइमरी कक्षाएं 02 दिसम्बर 2024 से शुरू की जाएगी।
कक्षाओं के संचालन के लिए एक एनटीटी शिक्षक एवं एक सफाईकर्मी की आवश्यकता रहेगी। इच्छुक लोग 26 नवंबर तक स्थानीय विद्यालय के कार्यालय में संपर्क कर सकते है।