पश्चिम बंगाल के रेप मामले को लेकर एबीवीपी सायला ने ममता बनर्जी का पुतला फूंककर किया विरोध प्रदर्शन
सायला (जालौर ) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई सायला के कार्यकर्ताओं द्वारा पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना सामने आई है। जिसको लेकर एबीवीपी सायला के कार्यकर्ताओं द्वारा ममता बनर्जी का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रनेता रमेश चौधरी ने बताया कि उस दरिंदों ने उस बहन कि हत्या भी उस तरीके से की जिसको बताने के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है। उन दरिंदों ने बहन के शरीर के दो टुकड़े कर दिए आंखों में कांच डालें। मानवता की सभी हदें पार कर दी। एबीवीपी नगर मंत्री चिंटू पटेल ने कहा कि आज एबीवीपी सायला के कार्यकर्ताओं द्वारा पुराना बस स्टैंड सायला (मैंन बाज़ार) में विवेकानंद सर्किल पर ममता बनर्जी का पुतला फुंककर विरोध प्रदर्शन किया। चिंटू पटेल ने बताया कि जब तक उस बहन को न्याय नहीं मिलेगा तब तक एबीवीपी संघर्ष करती रहेगी। सहमंत्री नरसीराम ने बताया कि भारत को स्वतंत्र हुए 78 वर्ष हो गए लेकिन आज भी हमारी बहन-बेटियां अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करती। नकुलसिह ने कहा जब तक हमारे देश में बहन-बेटियां खुद को सुरक्षित और स्वतंत्र नहीं महसूस कर पाएगी तब तक हमारा देश पूर्ण रूप से स्वतंत्र नहीं माना जाएगा। नगर मंत्री ने बताया की इस मौके पर नगर उपाध्यक्ष जगदीश पुरोहित,अभय तिवारी, नरसीराम ,तिलोक चौधरी, राहुल गोस्वामी, छात्रनेता रमेश चौधरी, ओमप्रकाश जाट, नकुलसिह रेवतड़ा, दशरथ सिंह समेत समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- बरकत खान