हैदराबाद से महिला आतंकी हिरासत में: देशव्यापी नेटवर्क का पर्दाफाश
अहमदाबाद,गुजरात
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान प्रोविंस(आईएसकेपी) के देशव्यापी नेटवर्क का गुजरात एटीएस ने पर्दाफाश किया है गुजरात एटीएस की कार्रवाई में सूरत के बाद हैदराबाद से महिला आतंकी को हिरासत में लिया गया है
एटीएस के मुताबिक खादीजा आईएसकेपी के गुजरात में पकड़े गए आतंकियों के संपर्क में थी एटीएस ने खदीजा की सीडीआर को खंगाला तो कई नाम सामने आए हैं खादीजा के साथ हैदराबाद के व्यक्ति से भी पूछताछ चल रही है
गुजरात के साथ जम्मू कश्मीर ,उत्तर प्रदेश और तेलंगाना में फैले इस संगठन के नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है इससे पहले एटीएस ने गुजरात के पोरबंदर से तीन और सूरत से एक आतंकी को पकड़ा था। सूरत से पकड़ी गई महिला का नाम सुमेरा है यह आतंकी पोरबंदर से बोट हाईजैक कर अफगानिस्तान जाना चाहते थे।
आईएसकेपी के पांच संदिग्धों को गिरफ्तार करने के बाद गुजरात एटीएस की टीम लगातार जांच में जुटी थी संदिग्धों से मिली जानकारी के बाद कई दिन से हैदराबाद में थी