बाइक सवार छात्रों को प्राइवेट बस ने मारी टक्कर, चार की हुई मौत

Nov 19, 2024 - 18:11
 0
बाइक सवार छात्रों को प्राइवेट बस ने मारी टक्कर, चार की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के मथुरा में कॉलेज जाते समय मगोर्रा थाना क्षेत्र में जाजम पट्टी के पास बयाना के 4 बाइक सवार छात्रों को एक प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। हादसे में 3 ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि एक गंभीर घायल की आगरा के हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसा आज सुबह एक कार को ओवरटेक करने के दौरान हुआ। सभी छात्र एक ही कॉलेज में बीएससी एग्रीकल्चर सेकेंड ईयर के स्टूडेंट थे। जानकारी के अनुसार, बयाना तहसील के गांव नगला मढ़पुरिया निवासी रितेश (22), गांव शेरगढ़ निवासी मुकुल (21), भरतपुर निवासी चेतन (21) और बयाना के पठानपाड़ा निवासी रामकेश (23) एक ही बाइक से भरतपुर से मथुरा की तरफ आ रहे थे। इस दौरान जाजम पट्टी पुलिस चौकी से 800 मीटर आगे एक ईको कार को बाइक से ओवरटेक करने की कोशिश की। तभी सामने मथुरा की तरफ से आ रही एक प्राइवेट बस ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार रितेश, चेतन और मुकुल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रामकेश की इलाज के दौरान आगरा में मौत हो गई। मगोर्रा थाना पुलिस ने तीनों छात्रों के शवों को कब्जे में लेकर मथुरा के जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाया गया, वहीं रामकेश का आगरा के सरकारी हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम हुआ। पुलिस ने शाम को शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस के अनुसार- चारों छात्र मथुरा के गिर्राज महाराज कॉलेज के बीएससी एग्रीकल्चर में सेकेंड ईयर के स्टूडेंट थे। जो आज सुबह घर से कॉलेज आ रहे थे। हादसे में मृतक रितेश, मुकुल व रामकेश बयाना से भरतपुर बस से आए थे। जिसके बाद वह चेतन के साथ बाइक से मथुरा जा रहे थे। रामकेश के परिवार में माता-पिता समेत चार विवाहित बहनें है। जबकि मृतक रितेश के परिवार में दो भाई, जिनमें छोटा रामवीर कक्षा 11 वीं में पढ़ता है। पिता सुरेश चंद स्टोन ट्रेडिंग का काम करते है।

  • कौशलेन्द्र दत्तात्रेय 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है