गोविन्दगढ़: नगरपालिका के विद्युत ठेकेदार की लापरवाही बनी आमजन की जिंदगी पर संकट
जिम्मेदार आंखें बंद कर बैठे कर रहे बड़े हादसे का इंतजार, दीपावली के नाम पर मेंटिनेंस भी केवल खानापूर्ति
गोविन्दगढ़,अलवर (अमित खेडापति)
गोविन्दगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में नगरपालिका के विद्युत ठेकेदार की लापरवाही के चलते आमजन की जिंदगी पर संकट आया हुआ है साथ ही नगरपालिका के अधिकारी सब कुछ देखते हुए भी आंखें बंद किए हुए बैठे हैं और एक बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। वही दीपावली के नाम पर मेंटिनेंस भी किया गया लेकिन धरातल पर हालात कुछ और ही नजर आ रहे है।
मामला नगरपालिका के द्वारा लगाए गए एलईडी लाइटों का है जहां एक तो एलइडी लाइट निम्न स्तर की लगाई गई है इसके अलावा एलईडी लाइटों में किए गए कनेक्शन में जो विद्युत तार इस्तेमाल में लिए गए हैं वह भी निम्न क्वालिटी के हैं जो कि कई कई स्थानों पर कटे होने के कारण हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं लापरवाही की हद तब हो जाती है जब इन कट के ऊपर महज पत्थर रखकर खानापूर्ति की जा रही है। सीकरी रोड पर सड़क के किनारे लगी लाइटों के तार कई स्थानों कटे होने और विधुत पोल टूटने के बाद अभी तक सही नही किए गए है। इसको लेकर नगरपालिका EO एवं jen नगरपालिका से फोन के जरिए सपर्क करने पर उन्होंने फोन रिसीव नही किया। वही वीरेन्द्र जोशी बिजली ठेकेदार ने बताया कि उन्होंने नियमानुसार लाइट और विधुत केबल लगाई है। और कहीं कोई समस्या आ रही है तो वो उसे दिखवा लेंगे।