रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव 2024: रामबास मे वोटिंग प्रभावित करने के आरोप में चार लोग हिरासत में, हरियाणा नंबर की गाड़ी में आए थे युवक
ग्रामीणों ने धमकाने का लगाया आरोप
अलवर के गोविन्दगढ़ के रामबास गांव स्थित महात्मा गांधी विद्यालय मतदान केंद्र बूथ संख्या 240, 242, 243 पर एसयूवी गाड़ी में आए चार लोगों को मतदान प्रभावित करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि ये लोग उन्हें धमका रहे थे। पुलिस को गाड़ी से प्रचार सामग्री भी मिली है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चार लड़के काले रंग की एसयूवी में 12.30 बजे गांव पहुंचे। गाड़ी में एक पार्टी का दुपट्टा रखा हुआ था। ये लोग मतदान को प्रभावित करने के लिए मतदाताओं को धमका रहे थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना अधिकारी नेकीराम मौके पर पहुंचे और उन्होंने वहां से चारों लड़कों को डिटेन किया। साथ ही गाड़ी को भी जब्त किया गया।
थानाधिकारी नेकी राम ने बताया कि हमने बाहर से आए चार लोगों को डिटेन है। वोटर है या नहीं है, हम इनका सत्यापन कर रहे हैं। सूचना मिली थी कि यह लोग यहां पर मतदान को प्रभावित कर रहे थे। वहीं बारोली मे बूथ संख्या 260 शाकीपुर पर भी तीन लोगों को फर्जी मतदान करने के आरोप में डिटेन किया गया है।