शिक्षिका ने अपनी शादी के बाद गरीब बच्चों को किया शिक्षण सामग्री का वितरण
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
नवाचार से सम्मानित शिक्षिका मीनाक्षी स्वामी पुत्री विश्वनाथ स्वामी का विवाह उदयपुरवाटी के नोहरा निवासी मनोज स्वामी पुत्र पूनम चंद के साथ संपन्न हुआ l शादी के बाद मनोज स्वामी की नव विवाहिता पत्नी मीनाक्षी स्वामी ने अपनी अनूठी पहल जारी रखते हुए उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती भैरूघाट में स्थित झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब बच्चों को 101 शिक्षण सामग्री के किट वितरित कर नवाचार शिक्षिका का संदेश दिया l ज्ञात हो कि शिक्षिका मीनाक्षी स्वामी नवाचार ने बीकानेर जिले में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान से भी सम्मानित हो चुकी हैं l मिली जानकारी के अनुसार मीनाक्षी स्वामी के पिता विश्वनाथ स्वामी नोहर तहसील फेफाना गांव में सन 1983 से श्री सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय के संस्थापक भी हैं l उदयपुरवाटी के अलावा आसपास के गांवो में भी यह एक चर्चा का विषय बना हुआ है की नव विवाहित मीनाक्षी स्वामी पत्नी मनोज स्वामी ने गरीब बच्चों को शिक्षण सामग्री के किट वितरण कर एक अनूठी पहल कायम की है l