कल शाम 5 बजे जारी किया जाएगा 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम, अभी-अभी आया बड़ा अपडेट.

May 28, 2024 - 19:50
May 28, 2024 - 19:51
 0
कल शाम 5 बजे जारी किया जाएगा 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम, अभी-अभी आया बड़ा अपडेट.

राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट किसी भी वक्त जारी हो सकता है। माना जा रहा है कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने हाईस्कूल का रिजल्ट तैयार कर लिया है और उसे कल 29 मई, 2024 को शाम 5 बजे घोषित किया जाएगा। राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स आरबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

पिछले रेकॉर्ड्स के हिसाब से देखें तो राजस्थान बोर्ड रिजल्ट जारी करने से एक दिन पहले सूचना देता है। ऐसे में यह मान कर चलिए कि बोर्ड रिजल्ट आज यानी 28 मई को तो जारी नहीं करेगा। राजस्थान बोर्ड ने 12 वीं के रिजल्ट 20 मई को जारी कर दिए थे। उसके बाद से ही 10वीं के स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट पर अपडेट का इंतजार कर रहे हैं।

नाम से राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट चेक कर सकते हैं: - कुछ स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर याद नहीं रहता है। उनके एडमिट कार्ड भी इधर-उधर हो गए होते हैं। इस स्थिति में भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 अपने नाम से भी चेक कर सकते हैं। आरबीएसई की वेबसाइट पर नाम के अनुसार 10वीं रिजल्ट चेक करने का विकल्प नहीं है। लेकिन स्टूडेंट्स एक पीडीएफ फाइल डाउनलोड करके नाम-वार आरबीएसई 10वीं परिणाम 2024 देख सकते हैं।

2023 में किस जिले ने किया था टाॅप: - राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा 2023 में नागौर जिले का रिजल्ट सबसे अधिक दर्ज किया गया था। जिले के कुल 91.44 फीसदी लड़कियां और लड़के मैट्रिक में सफल हुए थे।

पिछली बार लड़कियों ने मारी थी बाजी: - पिछले साल राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी थी। मैट्रिक में कुल 84.38 लड़कियां पास हुई थी। वहीं लड़कों का रिजल्ट 81.62 फीसदी दर्ज किया गया था। 2023 में राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट 82.89 फीसदी दर्ज किया गया था. लड़कियों ने लड़के से बेहतर प्रदर्शन किया था. लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अधिक रहा.

नहीं जारी होगी टाॅपर्स लिस्ट: - राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट के साथ टाॅपर्स की लिस्ट नहीं जारी करेगा। आरबीएसई ने 12वीं टाॅपर्स की सूची भी नहीं जारी की थी। बोर्ड ने पिछले साल भी टाॅप करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट नहीं घोषित की थी।

राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट कैसे चेक करें:

  • 1- राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • 2- वेबसाइट के होमपेज पर “Results” लिंक पर क्लिक करें।
  • 3- “लिंक पर क्लिक करें।
  • 4- वहां अपना रोल नंबर व अन्य डिटेल्स एंटर कर सबमिट पर क्लिक करें।
  • 5- राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा। उसे अच्छी तरह से चेक करके डाउनलोड कर लें। आप चाहें तो उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................