जिला कलेक्टर ने किया किशनगढ़ बास जेल, तहसील एवं पंचायत समिति का किया निरीक्षण
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) जिला कलेक्टर किशोर कुमार द्वारा शुक्रवार को पंचायत समिति, तहसील किशनगढ़ बास एवं जेल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जेल में कैदियों के स्वास्थ्य, सुरक्षा, सफाई एवं दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया।
जिला कलेक्टर ने सर्वप्रथम पंचायत समिति तहसील किशनगढ़ बास का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राजकीय भूमि पर अतिक्रमण के धारा 91 प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए साथ ही आठ प्रकरण जिन पर माननीय न्यायालय का स्थगन है उन में तहसीलदार को प्रभावी पैरवी कर निस्तारण के निर्देश दिए
उन्होंने तहसीलदार को पश्चातवर्ती अतिक्रमण की दशा में अतिकर्मी को भौतिक रूप से बेदखलकर नियम अनुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। इसके पश्चात पंचायत समिति में नरेगा एवं विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने अपने निरीक्षण के दौरान मुलाकात कक्ष, किचन, बैरेक, प्रवेश द्वार आदि के साथ बंदियो के बैरकों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल में विभिन्न पंजिकाओं एवं सुरक्षा के लिए लगे सीसीटीवी सिस्टम, कंट्रोल रूम की भी जांच की। उन्होंने जेल निरीक्षण के दौरान बंदियों से उनके मामलों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बंदियों को भोजन देने की व्यवस्था, स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी लेने के साथ जेल परिसर में घुमकर सुरक्षा व्यवस्था का भी मुआयना किया।