नौकरी लगवाने के नाम पर 16 लाख 91हजार रुपयों की ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी एवं प्रकाश चंद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी के निर्देशन में बाबूलाल बिश्नोई रा.पु.से. उपाधीक्षक गंगापुर सिटी के नेतृत्व में श्रवण पाठक उ.नि. मय पुलिस टीम थाना वजीरपुर द्वारा मु. नं. 125 /2023 धारा 420, 406 ता.हि में मुलजिम नीतू शर्मा पत्नी जौहरी जाति ब्राह्मण उम्र 39 साल निवासी मकान नंबर 183/ 133 सेक्टर नंबर 18 प्रताप नगर जयपुर को आज दिनांक 04 .10. 2023 को गिरफ्तार किया गया है।
घटना का विवरण
दिनांक 02. 6 .2023 को परिवादी फूल सिंह पुत्र मोहन जाति सैनी 28 साल निवासी श्यारौली थाना वजीरपुर द्वारा रिपोर्ट कर बताया कि मेरे से दिनांक 01.5. 2023 से मार्च 2023 तक नीतू शर्मा द्वारा क्राइम प्रैस दिल्ली में नौकरी लगवाने की एवज में तीन व्यक्तियों से 16 लाख 91हजार रुपए ले लिए एवं चकमा देकर फरार हो गई । उक्त महिला के खिलाफ थाना हाजा पर मु.न. 125/ 2023 धारा 420 467 468 471 120 बी ता.हि. में दर्ज किया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
दिनांक 02.6. 2023 को परिवादी फूल सिंह पुत्र मोहन सिंह जाति सैनी उम्र 28 साल निवासी श्यारौली थाना वजीरपुर द्वारा रिपोर्ट पर बताया कि मेरे से दिनांक 01.5 .2022 से मार्च 2023 तक नीतू शर्मा द्वारा क्राइम प्रैस दिल्ली में नौकरी लगवाने की एवज में तीन व्यक्तियों से 16 लाख 91 हजार रुपए ले लिए एवं चकमा देकर फरार हो गई । मुलजिमों की तलाश हेतु विशेष टीम गठित की जिसमें थाना अधिकारी श्रवण पाठक, संतोषी लाल एएसआई,व मानवेंद्र सिंह का.नि.1396, नैमसिंह का.नि.1400 व कमलेश महिला क.नि. 1157 गठित की जाकर मुलजिमों के ठिकानों पर दविश दी गई। तकनीकी सहायता साईबर सेल की मदद ली गई। जिससे आज दिनांक 04 .10. 2023 को उक्त टीम के सहयोग से मुलजिमा नीतू शर्मा पत्नी जौहरी जाति ब्राह्मण उम्र 39 साल निवासी मकान नंबर 183/133 सैक्टर नंबर 18 प्रताप नगर जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। नौकरी लगाने के नाम पर 16 लाख 91हजार रुपयों की धोखाधड़ी कर हड़प लिये। नौकरी नहीं लगाने पर वापस नहीं दिये। इस षड्यंत्र में कौन-कौन शामिल है ।इसकी जानकारी की जा रही है महिला को पेश न्यायालय कर पीसी रिमांण्ड प्राप्त किया गया।
टीम विवरण
श्रवण पाठक उ.नि.थानाधिकारी पुलिस थाना वजीरपुर
संतोषी लाल एएसआई पुलिस थाना वजीरपुर
मानवेंद्र सिंह का.नि.1396 पुलिस थाना वजीरपुर
नैमसिंह का.नि.1400 पुलिस थाना वजीरपुर
कमलेश महिला का.नि.1157 पुलिस थाना वजीरपुर