शहर में बाजार की गतिविधियों को माकूल रखने तथा यातायात के प्रभावी नियंत्रण के संबंध में बैठक आयोजित
भरतपुर, 21 नवंबर l भरतपुर शहर में बाजार की गतिविधियों को माकूल रखने तथा आमजन की सुगमता के दृष्टिगत यातायात के प्रभावी नियंत्रण हेतु गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर राहुल सैनी की अध्यक्षता में जिला व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिला व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संजीव गुप्ता, राघवेन्द्र सिंह अध्यक्ष ई-रिक्शा सहित अन्य पदाधिकारी व पुलिस उप अधीक्षक (शहर) भरतपुर, जिला परिवहन अधिकारी भरतपुर, अधिशाषी अभियंता नगर विकास न्यास, सचिव नगर निगम, प्रबन्धक राज०राज्य पथ परिवहन निगम लोहागढ/भरतपुर, पुलिस यातायात निरीक्षक भरतपुर उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान मुख्य बाजार में घूमने वाले ई-रिक्शा की संख्या का निर्धारण, मुख्य बाजार एवं शहर में ई-रिक्शा के स्टैण्ड व पार्किंग स्थल, शहर में सिटी बसों के संचालन, रोडवेज एवं प्राईवेट बसों का संचालन हीरादास बस स्टैण्ड से गोलपुरा होते हुए किये जाने, मुख्य चौराहों पर रेड लाईट पॉइन्ट सहित सीसीटीवी कैमरा लगवाने व मुख्य बाजार में प्रतिबन्धित भारी वाहनों की रोकथाम के संबंध में चर्चा की गई. बैठक में जिला कलक्टर द्वारा प्रदत्त निर्देशों की प्रगति की समीक्षा की गई। जिला परिवहन अधिकारी, सचिव नगर निगम एवं पुलिस उप अधीक्षक (शहर) भरतपुर को 07 दिवस में पालना किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य बाजार में यातायात प्रबन्धक के मद्देनजर बैठक में उपस्थित अध्यक्ष जिला व्यापार मण्डल संघ एवं अध्यक्ष ई-रिक्शा यूनियन के पदाधिकारीगण द्वारा सहमति से उक्त व्यवस्था के क्रियान्वयन हेतु आश्वासन एवं सहयोग प्रदान किया गया ।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय