पार्श्वनाथ प्रीमियर लीग सीजन 2 का उद्धघाटन के साथ हुआ शुभारंभ

Jun 8, 2024 - 18:35
Jun 8, 2024 - 18:37
 0
पार्श्वनाथ प्रीमियर लीग सीजन 2 का उद्धघाटन के साथ हुआ शुभारंभ

जयपुर (कमलेश जैन)

दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में जैन समाज की16 टीमें ले रही हैं भाग, पार्श्वनाथ नवयुवक मंडल व विद्या वसु पाठशाला जयपुर का संयुक्त आयोजन
थड़ी मार्केट जैन समाज के तत्वावधान में पार्श्वनाथ नवयुवक मंडल एवं विद्या वसु पाठशाला द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित पार्श्वनाथ प्रीमियर लीग सीजन 2 का उद्घाटन समारोह सुमत प्रकाश जैन, संगीता जैन के मुख्य आथित्य में बड़े ही धूमधाम से हुआ तो ज्ञानचंद जैन कलेक्ट्री वालों ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं हरीश चन्द जैन शशि  जैन ने उद्घाटन कर दो दिवसीय बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। 
पार्श्वनाथ नवयुवक मंडल थड़ी मार्केट जयपुर के अध्यक्ष सिद्ध सेठी ने बताया कि उद्घाटन मैच से पूर्व उपस्थित अतिथियों का अभिनंदन किया गया तो वहीं पुरस्कार प्रदाता राजेंद्र जैन शाह लोकेश जैन स्वल्पाहार पुण्यार्जक भागचंद नितिन रचित जैन , नरेश जैन राकेश जैन मोबाइल वाले, कांता जैन नितिन जैन एवं पेयजल व्यवस्था के लिए सुनील जैन आस्था प्रॉपर्टीज का अभिनंदन भी किया गया।

प्रतियोगिता संयोजक पंकज जैन लुहाड़िया ने बताया कि उद्धघाटन मैच अभिनंदन नाथ  टीम व पुष्पदन्त टीम के मध्य हुआ तो अभिनंदन नाथ टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज की वही मैन ऑफ द मैच जिनेंद्र जैन को ग्राउंड पर ही मंत्री मनीष जैन,उप मंत्री अनिल जैन सहित अतिथियों ने सम्मानित किया।
प्रातः कालीन सत्र के अन्य मुकाबलों में श्री आदिनाथ क्रिकेट टीम व श्री मुनिसुव्रतनाथ क्रिकेट टीम ने विजय दर्ज की। समारोह का संचालन एवं लाइव कमेंट्री धर्म जागृति संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री संजय जैन बड़जात्या कामां द्वारा कर सभी को रोमांचित किया गया
16 टीमें ले रही हैं भाग...
 इस मनोरंजक व सीमित ओवर की क्रिकेट प्रतियोगिता में 16 टीमों के 128 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं सभी मे विशेष उत्साह नजर आ रहा है। मैच के दौरान थड़ी मार्केट जैन समाज के अध्यक्ष पवन जैन नगीना वाले, महामंत्री अनिल जैन, महिला मंडल अध्यक्ष भंवरी देवी जैन,मंत्री मीना सेठी के साथ अन्य समाज जन उपस्थित रहकर उत्साह वर्धन कर रहे हैं।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................