राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के काफिले में शामिल गाड़ी हुई हादसे का शिकार
ड्राइवर घायल, इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती
राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के काफिले में शामिल गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। गाडी के सामने अचानक लड़ते हुए दो मवेशी कार के सामने आ गए थे। ऐसे में कार दोनों मवेशीयों में जाकर टकरा गई, हादसे में गाडी चालक घायल हो गया। घायल कार चालक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। राजसमंद के आमेट थाना क्षेत्र के अगरिया गांव की घटना है।
यह है मामला- कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ की मां के निधन के बाद बुधवार को उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी आगरिया पहुंची। यहां उन्होंने श्रद्धासुमन अर्पित किए। करीब 30 मिनट वे यहां रूकी। इसी बीच पेट्रोल पंप पर फ्यूल भरवाने गई उनके काफिले की गाड़ी को पास में लड़ रहे मवेशियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।
थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि उप मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल गाड़ी फ्यूल भरवाने के लिए शांतिनाथ चौराहे स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंची। उसी समय सामने मवेशी लड़ रहे थे। मवेशियों ने लड़ते हुई काफिले की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान यूपी के गाजियाबाद के खंजरपुर निवासी चालक हरवीर सिंह भी घायल हो गया। जिसे तत्काल जिला अस्पताल रेफर किया। इस दौरान एक मवेशी की मौत हो गई।