कोटा में ठेका श्रमिकों ने लौटाए सोन पापड़ी के डिब्बेः बोले- ठेकेदार ने 40 रुपए की मिठाई पकड़ा दी; एमबीएस अस्पताल में प्रदर्शन

Nov 1, 2024 - 16:50
 0
कोटा में ठेका श्रमिकों ने लौटाए सोन पापड़ी के डिब्बेः बोले- ठेकेदार ने 40 रुपए की मिठाई पकड़ा दी; एमबीएस अस्पताल में प्रदर्शन

अंता (शफीक मंसूरी) MBS ठेका श्रमिकों ने मिठाई के डिब्बे लौटाए  दीपावली पर बोनस के रूप में इनाम नहीं देने पर एमबीएस हॉस्पिटल के ठेका श्रमिको रोष है। ठेका श्रमिक मेन पावर सप्लाई ठेकेदार की ओर से दीपावली पर केवल मिठाई का डिब्बा देने पर नाराज हो गए। 40-50 ठेका श्रमिकों ने मिठाई के डिब्बे को इकठ्ठा करके एक जगह पटक दिया और गुस्से में मिठाई के डिब्बों में आग लगाने लगे। ठेका श्रमिकों की नाराजगी देखकर ठेकेदार मिठाई के डिब्बों को वापस ले गया। ठेका श्रमिकों का कहना था कि ठेकेदार ने बोनस का इनाम देने की जगह 40-40 रुपए के मिठाई के डिब्बे पकड़ाएं हैं। हमें 500 रुपए लायक भी नहीं समझा।
ठेका श्रमिक संघ के देवाशीष सेन ने बताया कि एमबीएस हॉस्पिटल में 800 के करीब ठेका श्रमिक हैं। जो ओपीडी, आईपीडी, रजिस्ट्रेशन काउंटर, रसीद काउंटर, लैब, वार्डों सहित अलग अलग जगहों पर काम करते हैं। ठेका श्रमिकों ने संवेदक फर्म से दीपावली से पहले सैलरी भुगतान व बोनस की मांग की थी। ठेकेदार ने सैलरी का भुगतान तो कर दिया लेकिन 1100 रुपए बोनस नहीं दिया। ठेका श्रमिकों को 40-40 रुपए के सोहनपापड़ी के डिब्बे दे दिए। जिससे ठेका श्रमिकों में गुस्सा है।हॉस्पिटल में सरकारी कर्मचारियों के मुकाबले ठेका श्रमिकों की ज्यादा संख्या है। ठेका श्रमिक मामूली वेतन में हॉस्पिटल में सेवाएं दे रहे हैं। पिछली बार दीपावली पर ठेका श्रमिकों को 551 रुपए का बोनस इनाम दिया था। इस बार ठेकेदार ने ठेका श्रमिकों को 500 रुपए लायक भी नहींसमझा। हमनें 40-40 रुपए के मिठाई के डिब्बे फेंक दिए। सालभर का इनाम नहीं मिलने से इस बार ठेका श्रमिकों की दीपावली फीकी रहेगी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है