बॉक्सर जुबेर खान को मिली डॉक्टरेट उपाधि
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ राजस्थान) खेल व युवा मामलो में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य व देश का नाम रोशन करने वाले तहसील लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के गांव खरसनकी निवासी बॉक्सर जुबेर खान ने टांटिया युनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. जीएस सरोहा के निर्देशन में चार वर्ष में शोध कार्य कर शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोच्च उपाधि पीएचडी की है।
भारत सरकार के युवा मामले व खेल मंत्रालय की समिति के पूर्व सदस्य रह चुके बॉक्सर जुबेर खान ने बॉक्सिंग खिलाड़ियों पर मानसिक एवं कौशल प्रशिक्षण के प्रभावों का प्रयोगिक अध्ययन विषय पर शोध किया हैं। खेल व युवा मामलों में भारत सहित नेपाल, भूटान, चीन, श्रीलंका व ईरान में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके जुबेर खान वर्तमान में उदयपुर में कॉलेज प्रिंसिपल पद पर कार्यरत हैं।
बॉक्सर जुबेर खान को डॉक्टरेट की उपाधि मिलने पर बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिन हेमंत कुमार कलिता, एमएलएस यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग कोच डॉ दीपेंद्र सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, मावली विधायक पुष्कर लाल डांगी, राजस्थान बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र निर्वाण, बॉक्सिंग कोच संजीव शर्मा, सुरेंद्र कुमार सोलंकी, भास्कर भट्ट, घमंडी सिंह चौधरी, गाइड गजेंद्र सिंह सरोहा, यूनिवर्सिटी के फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के चीफ डॉ सुरजीत सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ बीके चौधरी सहित खेलकूद से जुड़े लोगों ने हर्ष जताया।
- कमलेश जैन