ऑपरेशन एंटीवायरस: सात साइबर ठग गिरफ्तार, 2 विधि से संघर्शरत बालक निरूद्व ,12 ऐन्ड्रोईड मोबाईल, 3 फर्जी सिम कार्ड,2 पेटीएम बार कोड स्कैनर,9 फर्जी एटीएम कार्ड जब्त
पहाड़ी,डीग
ऑनलाइन ठगी, सेक्सटॉर्शन, ओएलएक्स आदि फ्रॉड के विरुद्ध चलाए जा रही ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत विशेष कार्रवाई की जा रही है थानाधिकारी पहाडी बनीसिंह पु. नि. के नेतृत्व में गठित टीम लक्ष्मण सिह एएसआई मय जाप्ता द्वारा मुखविर की सूचना पर साईबर ठगी के विरूद्व कार्यवाही करते हुये मल्हाका रोड भैंसेडा मंदिर के पास से साईबर ठगी का काम कर रहे साइबर ठग 1.असगर पुत्र छुट्टू निवासी गॉव मल्हाका पुलिस थाना पहाडी 2.शराफत अली पुत्र दीन मोहम्मद नौगांवा पुलिस थाना जुरहरा 3. आरिफ पुत्र महबूब निवासी गाँव खाईका पुलिस थाना बहीन जिला पलवल 4. सैकुल पुत्र वहीद 5. जैद पुत्र राजू 6.मुफीद पुत्र भुल्लु 7.जाहुल पुत्र भूल्लू जाति मेव निवासी गॉव तिलकपुरी पुलिस थाना पहाडी जिला डीग को गिरफ्तार किया व 2 विधि से संघर्षरत बालको को निरूद्व कर पुलिस संरक्षण में लिया गया जिनके कब्जे से 12 ऐन्ड्रोईड मोबाईल फोन, तीन फर्जी सिम कार्ड, दो पेटीएम बार कोड स्कैनर, 9 फर्जी एटीएम कार्ड को बरामद किया गया है।
आरोपियों द्वारा पुराने सिक्को को महेंगे दाम पर खरीदने तथा लडकियो के नाम से आइडी बनाकर तथा उनसे लडकी बनकर चैट करना व उनसे अश्लील चैट कर उन्हे मोबाईल मे फोन सेव अश्लील वीडियो को चलाकर उनकी अश्लील वीडियो बना लेना तथा अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर पैसे ऐंठना का काम किया जाता है जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।