धूमधाम से मनाई धनवंतरी जयंती, आयुर्वेद कर्मियों का हुआ सम्मान
झुंझुनूं (सुमेरसिंह राव) दीपावली त्योंहार का आगाज आज धनतेरस से शुरू हुआ,इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग द्वारा भगवान धनवंतरी की जयंती बड़ी धूमधाम से जिला कार्यालय में उपनिदेशक डॉ.रमेश कुमार शर्मा के मुख्यआतिथ्य में मनाई गई तथा सहायक निदेशक डॉ.रविन्द्र कुमार, चिकित्सक संघ जिलाध्यक्ष डॉ.मदनलाल सैनी,अलसीसर ब्लॉक नोडल अधिकारी डॉ.अश्विनी कुमार मचासीन रहे।
कार्यक्रम का आगाज भगवान धनवंतरी के समक्ष दीप प्रज्वलन कर विधि विधान से किया गया तथा आज के इस आयोजन पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं द्वारा भगवान धनवंतरी के प्राकट्य दिवस के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।इस बार के सम्मान समारोह में प्रत्येक ब्लॉक से 4 उन कर्मियों को चुना गया जो उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सा अधिकारी,नर्स- कंपाउडर, परिचारक,मंत्रालयिक कर्मचारी,योग प्रशिक्षक को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. रोहितास जांगिड, डॉ.प्रवीण यादव,डॉ.प्रताप कुमावत, डॉ.राजेंद्र कुमावत,डॉ. रमा कस्वा, डॉ.अनामिका शर्मा, डॉ.रोहिताश सैनी,डॉ बलराज, डॉ.चौथमल सैनी, डॉ.नितेश सैनी, डॉ.पंकज शर्मा, कंपाउडर नरेश यादव, मंजना कुमारी, मुकेश रैबारी,सुरेंद्र स्वामी, रणधीर सिंह,बृजमोहन,LDC जनार्दन सैनी,नरेंद्र सांगवान,परिचारक संघ के देवकरण ,राजेश मीणा,पूर्ण मल गुजर,रोशनी देवी व सुमन एवं योग प्रशिक्षक सहित कुल 41 कार्मिकों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ.राजेंद्र कुमावत ने किया।