नाकाबंदी के दौरान पुलिस की बड़ी कार्यवाही: कार से 3.27 करोड़ के सोने के जेवर जब्त
हनुमानगढ़ (राजस्थान) रावतसर थाना पुलिस की टीम ने नोहर तिराहे पर नाकाबंदी के दौरान एक पंजाब नंबर की वना कार से 3 करोड़ 27 लाख रुपए अनुमानित कीमत के सोने के आभूषण जब्त किए हैं।
एसपी डॉ. राजीव पचार ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मध्यनजर चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालना में आईजी बीकानेर रेंज ओमप्रकाश के निर्देश पर बनाए गए नाकों पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा व सुभाष शर्मा व सीओ महेंद्र कुमार मेघवंशी के निर्देशन में शनिवार को एसएचओ अरुण चौधरी मय जाब्ता द्वारा नोहर तिराहे पर नाकाबंदी की गई थी। एसपी पचार ने बताया इस दौरान पंजाब नंबर की एक संदिग्ध वरना कार को रुकवाया गया। कार सवार सर्वजीत कुमार निवासी कोर्ट करनैल सिंह हाउस अमृतसर पंजाब के पास से 3 करोड़ 27 लाख रुपए अनुमानित कीमत के सोने के आभूषण मिलने पर कार्रवाई की।