नगर निगम के महापौर एवं नगर निगम आयुक्त को सौपा ज्ञापन:नगर निगम द्वारा तथ्य छिपाने के आरोप
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
भीलवाडा। नगर निगम द्वारा न्यायालय की आड़ लेकर अतिक्रमण के नाम से वार्ड नम्बर तीन के निवासियों को परेशान किया जा रहा है।
पीड़ित परिवारों द्वारा नगर निगम के महापौर एवं नगर निगम आयुक्त को दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि वार्ड नंबर तीन में बने हुए नाले के सम्बंध में नगर निगम द्वारा स्थाई लोक अदालत को पूर्व में तथ्य छिपा कर दिए गए। जिससे स्थाई लोक अदालत द्वारा नाले के पानी में कोई अवरोध उपन्न न करने का निर्णय लिया गया ।
जबकि नगर निगम द्वारा ही नाले में कोई अवरोध उत्पन्न न होने के लिए नाले का स्वरूप बदल कर खातेदारी जमीन में नाला सीधा बनाया गया । वह भी बिना खातेदार की अनुमति के नाले का स्वरूप बदल दिया गया । जिससे खातेदार द्वारा उसकी जमीन के बदले कुछ जमीन का उपयोग किया गया ।जिसमें काफी पैसा खर्च हो चुका है।
जबकि पीड़ित परिवार वालो का कहना है कि पहली बार अतिक्रमण सम्बन्धी नोटिस प्राप्त हुए है। यदि इसकी जानकारी मकान बनाते समय दी गई होती तो मकान में पैसा नही खर्च किया जाता।
नगर निगम द्वारा स्वयं ने खातेदारी जमीन पर नाला बनाकर अतिकर्मण किया गया। नगर निगम द्वारा अब भूखण्ड मालिको द्वारा किये गए निर्माण को अतिकर्मण बताकर नुकसान पहुचाया जा रहा है।
जबकी न्यायालय के आदेशानुसार नाले से जाने वाले पानी के बहाव में कही भी रुकावट नही आई है।
नाला सीधा बना हुआ है एवं नाले का पानी सुचारू रूप से जा रहा है। इसलिए वार्ड तीन के निवासियों ने ज्ञापन के माध्यम से राहत प्रदान करने मांग की।
इस अवसर पर तोताराम माली ,मिठूलाल माली , गोपाल माली,बाबू लाल माली ,राधेश्याम माली ,रामपाल माली ,हरदेव माली ,रोशन माली ,कालू लाल माली,बंशीलाल माली ,पुषालाल माली एवं अन्य समाज जन मौजूद रहे।