साइबर सैल, जिला जोधपुर ग्रामीण को मिली बहुत बड़ी सफलता
बावड़ी (जोधपुर / निसार गोरी) ऑपरेशन एन्टी वायरस के तहत साइबर सैल द्वारा साइबर फ्राॅड की शिकायतों में लिप्त 1 साइबर अपराधी को पकड़ा। दस्तयाब साइबर अपराधी अपने बैंक खातों में ऑनलाईन साइबर फ्राॅड के पैसों का लेनदेन करता था। दस्तयाब साइबर अपराधी सेे जब्त 1 मोबाईल में कई प्रकार के साइबर फ्राॅड से सम्बंधित ऐप, चैटींग व वीडियो पाये गये।
दस्तयाब साइबर अपराधी के मोबाईल में बैंक खातों में फ्राॅड लेनदेन का रिकाॅर्ड भी प्राप्त हुआ। दस्तयाब साइबर फ्राॅड के अपराधी से फ्राॅड के मामलो में हो रही हैं पुछताछ।
जिला पुलिस अधीक्षक, जोधपुर ग्रामीण राममूर्ति जोशी ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस रेंज जोधपुर के निर्देशन में चलाये जा रहे ऑपरेशन एन्टीवायरस के तहत साइबर फ्राॅड में लिप्त संदिग्ध मोबाइल नम्बर धारको की आसूचना संकलन कर उनके निवास स्थान पर दबिश दी जाकर जिला जोधपुर ग्रामीण के पुलिस थाना खेड़ापा हल्का क्षेत्र में निवासरत 1 संदिग्ध व्यक्ति जो अपने बैंक खाते में साइबर फ्राॅड के पैसों की लेनदेन में संलिप्त है उसको 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया व शिकायत से संबंधित पुलिस थानों को अग्रिम कार्यवाही हेतु सूचित किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ने बताया कि भोपालसिंह अति. पुलिस अधीक्षक, जोधपुर ग्रामीण एवं रतनसिंह उप अधीक्षक पुलिस, साइबर सैल, जोधपुर ग्रामीण के निकट सुपरविजन में साइबर सैल, जोधपुर ग्रामीण की साइबर टीम में कार्यरत रामकरणसिंह, पुखराज, दयालसिंह, शिवराज, श्रवण व बक्साराम ड्रा. की टीम द्वारा तकनीकी डाटाबेस के आधार पर साइबर फ्राॅड में लिप्त मोबाइल नम्बर व खाता धारक खेमाराम पुत्र रूपाराम मेघवाल उम्र 18 वर्ष निवासी बुढियों की बासनी, पुलिस थाना खेड़ापा, जिला जोधपुर ग्रामीण को 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया जाकर शिकायत से संबंधित पुलिस थानों को अग्रिम कार्यवाही हेतु सूचित किया गया। उक्त साइबर फ्राॅडर अपने बैंक खाते में साइबर फ्राॅड के पैसों की लेनदेन करता था। जिला पुलिस अधीक्षक ने साईबर फ्राड के बचाव के लिए सावधानी रखने की अपील की हैे, इस कार्यवाही में साइबर सैल, जोधपुर ग्रामीण की साइबर टीम में कार्यरत रामकरणसिंह, पुखराज, दयालसिंह, शिवराज, श्रवण व बक्साराम जोधपुर ग्रामीण की मुख्य भूमिका रही हैं।