प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत 10 नवंबर तक करें आवेदन :अधिकतम पांच इंटर्नशिप के लिए कर सकते हैं आवेदन

Nov 8, 2024 - 20:44
 0
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत 10 नवंबर तक करें आवेदन :अधिकतम पांच इंटर्नशिप के लिए कर सकते हैं आवेदन


जहाजपुर (मोहम्मद आजाद नेब)

शाहपुरा , 8 नवंबर। जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत  ने बताया कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत पात्र युवाओं को केंद्र सरकार द्वारा युवाओं को स्किल्ड बनाने के लिए प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना लाई गई है। इस योजना के भारत की टॉप रेटेड कंपनियों में युवाओं प्रोफेशन से जुड़ी स्किल सीखने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को कंपनियां पे भी करेंगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए युवाओं के पास अंतिम मौका है, क्य़ोंकि आवेदन अंतिम 10 नवंबर निर्धारित की गई है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इंटर्नशिप करना चाहते हैं वे अंतिम समय में ट्रैफिक बढ़ने से होने वाली दिक्कतों से बचने के लिए जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। इंटर्नशिप के लिए आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके साथ ही इस पेज पर भी आवेदन का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है जिससे आप आसानी से फॉर्म भर सकते हैं। गौरतलब है कि इस योजना के भारत की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। केंद्र सरकार ने अगले 5 वर्ष में 1 करोड़ युवाओं इंटर्नशिप के जरिए स्किल्ड बनाने का लक्ष्य रखा है। इंटर्न को इन कंपनियों द्वारा 4500 से 5000 रुपये तक पे किया जाएगा।इसके अलावा अभ्यर्थियों को 6 हजार रुपये एकमुश्त अनुदान भी प्रदान किया जाएगा। युवा योजना संबंधी अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800116090 और पंजीयन में सहायता के लिये निकटतम शासकीय इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक या आईटीआई से संपर्क कर सकते हैं। 

कैसे करें आवेदन 
पीएम इंटर्नशिप स्कीम रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर रजिस्टर नाउ लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल दर्ज करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि इसमें आवेदन के साथ किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क जमा नहीं करना है अर्थात इसके लिए निशुल्क आवेदन किया जा सकता है। इंटर्नशिप से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। PM Internship Scheme 2024 Registration Link आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को जरूरी डॉक्यूमेंट्स के रूप में आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित डॉक्युमेंट, पासपोर्ट साइज फोटो आदि की जरूरत होगी। जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने युवाओं से इस योजना का लाभ उठाने का आग्रह किया है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................