बालोतरा में DST की बड़ी कार्रवाई: 9 लाख के जाली नोट बरामद
बालोतरा: (बरकत खान) बालोतरा के जसोल सीमा पर डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम DST ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 लाख रुपए के जाली नोट को बरामद किए हैं। इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। एसपी कुंदन कंवरिया के निर्देश में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने जाली नोट के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है ओर जल्दी से मामले में ओर खुलासे होने की उम्मीद है , पूछताछ में सामने आया है कि युवक 1 लाख रुपए के जाली नोट 40 हजार रुपए में बेच रहा था, पुलिस के 8 लाख से अधिक के नकली नोट बरामद किए।
हालांकि आरोपी नकली नोट कहां से लेकर आया ओर साथ मे कौन- कौन शामिल हैं। इसको लेकर पुलिस टीम पूछताछ कर रही है, पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि जसोल थाना इलाके में एक युवक नकली नोटों कि सप्लाई कर रहा है। इस पर डीएसटी टीम ने आसोतरा रोड पर मोटरसाइकिल पर जा रहें एक युवक कों डिटेन किया, उसकी तलाशी लेने पर उसके पास 500 - 500 रुपए के जाली नोट मिले। नकली नोट 8 लाख रुपए से ज्यादा है। इस पर टीम ने तिलवाड़ा निवासी युवक भरत कुमार को दबोचा है। वहीं उसकी मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है। युवक से पूछताछ की जा रही है कि बड़ी मात्रा में जाली नोट कहां से लेकर आया है ।
नोटों की सीरियल अलग-अलग
सूत्रों से भी जानकारी के अनुसार मिले जाली नोट के सीरियल नंबर अलग-अलग है, युवक 1 लाख रुपए जाली नोट के बदले 40 हजार रुपए में बेचता था। आरोपी ने कितने नोट सप्लाई कर दी है ओर कहां कहां सप्लाई करने जा रहा था इसको लेकर पूछताछ की जा रहीं हैं