आश्वासन के बाद भी प्रशासन ने नहीं की कार्रवाई धरने की दी चेतावनी सौंपा ज्ञापन
रायसिंहनगर (संजय बिश्नोई) बजरंग सेना टीम ने 21 अक्टूबर को उपखंड कार्यालय के समक्ष ब्लेड तार हटवाने के लिए अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किया गया 24 अक्टूबर को शाम 7-30 बजे रायसिंहनगर तहसीलदार हर्षिता मिढ्ढा द्वारा आश्वासन देखकर धरना समाप्त करवा दिया गया लेकिन आश्वासन के नाम पर लीपा पोती की गई प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की ब्लेड वाली तार हटाने को लेकर समझौता हुआ लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई नहीं किसी पटवारी की रिपोर्ट दी गई ब्लेड तार से बेसहारा गौ वंश इस की चपेट में आने से मौत के शिकार हो जाते हैं इस संबंध में बजरंग सेना टीम और विश्व हिन्दू परिषद द्वारा उपखंड कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें चेतावनी दी गई है 10 नवम्बर तक ब्लेड तार हटवा दी जाती है तो ठीक लेकिन 11 नवम्बर को एक बार फिर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा
मुख्यमंत्री , राजस्थान सरकार, अनूपगढ़ जिला कलेक्टर, उपखंड अधिकारी रायसिंहनगर,को तहसीलदार के मार्फत ज्ञापन सौंपने वाले गौरक्षा संगठन अध्यक्ष बबलू भाटी, जिला अध्यक्ष अनूपगढ़ बजरंग सेना रमेश भार्गव, महिला मोर्चा तहसील अध्यक्ष सरोज, अनूपगढ़ जिला महासचिव दयाराम भाखर,विश्व हिन्दू परिषद् के भारत कौशिक, तहसील उपाध्यक्ष रामचन्द्र, जिला महासचिव श्रीगंगानगर संजय मंडा, बिकानेर संभाग महासचिव संजय बिश्नोई बिकानेर संभाग महामंत्री नरेश चुम्बर आदि गौ भक्त शामिल हुए