महामण्डलेश्वर दिव्य मोरारी बापू का नगर प्रवेश ढोल बाजे के साथ हुआ:रामझरोखा मैदान में 21 नवंबर से 11 दिसंबर तक आयोजित होगी श्रीमद् भागवत कथा
सिरोही (रमेश सुथार)
- सिरोही में भव्य रूप से आयोजित होने जा रही 21 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा हेतु पुष्कर पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर श्री दिव्य मोरारी बापू का नगर प्रवेश रामझरोखा मैदान में 20 नवंबर हुआ। इस अवसर पर भक्तों ने ढोल बाजे के साथ उनका स्वागत सत्कार किया। श्रीमद भागवत कथा हेतु सभी भक्तगणों ने तैयारियां पूर्ण कर ली है तथा कथा हेतु रामझरोखा मैदान में टेंट आदि भी सुसज्जित हो गये हैं। श्रीमद् भागवत कथा हेतु पौथी यात्रा 21 नवंबर को ही दिव्य मोरारी बापू के पावन सानिध्य में श्री सरियादेवी मंदिर से कथा स्थल रामझरोखा मैदान हेतु गाजे बाजे के साथ निकाली गई ।दिव्य मोरारी बापू जी के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा का भव्य धार्मिक आयोजन रामझरोखा मैदान सिरोही में होने जा रहा है। श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन रामझरोखा मैदान में आज 21 नवंबर 2024 से शुरु हुआ ।जो 11 दिसंबर 2024 तक प्रतिदिन (21 दिन) दोपहर 2.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक होगा।भक्तगणों ने सिरोही में जगह-जगह कथा के होर्डिंग लगाए हैं तथा विभिन्न माध्यमों से भक्तों को कथा श्रवण हेतु आमंत्रित किया गया है।दिव्य मोरारी बापू सेवा ट्रस्ट एवं सिरोही में आयोजित होने जा रही कथा के व्यवस्थापक घनश्याम जी महाराज ने बताया कि दिव्य मोरारी बापू की सिरोही में दसवीं कथा है। इससे पूर्व की सभी कथाएं बहुत सफल और उत्साहित करने वाली रही है। देवनगरी सिरोही में बापू की यह कथा सिरोही में भक्तों के विशेष आग्रह और भक्तगणों के सौजन्य से आयोजित होने जा रही है। घनश्याम जी महाराज तथा सनातन धर्म प्रेमी गोपाल सिंह राव पोसालिया ने सिरोही वासियों तथा आसपास के धर्म प्रेमियों से इस कथा में आने और कथा श्रवण का धार्मिक लाभ उठाने का आग्रह किया है।