बाइक पर पिस्टल के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करने वाली दो युवतियां गिरफ्तार
डूंगरपुर (राजस्थान) सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर पिस्टल के साथ फोटो अपलोड करना दो युवतियों को भारी पड गया। फोटो अपलोड करने के बाद पुलिस को जानकारी मिलने पर दो युवतियों को चौरासी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर अजब-गजब रिल्स के साथ युवक युवतियां अभद्र गैरकानूनी फोटो पोस्ट डालने से कोताही नहीं बरतने पर अभद्र गैरकानूनी फोटो पोस्ट पर अकुंश लगाने के लिए विशेष अभियान के तहत बुधवार को साईबर सैल जिला डूंगरपुर की सूचना पर चौरासी पुलिस की विशेष टीम ने दो लडकियों द्वारा मोटरसाइकिल पर बैठकर पिस्टल के साथ अपने फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने पर मोटरसाइकिल के वाहन मालिका का नाम पता किया जाकर दोनो लडकियों के बारे में पता किया गया।
मोटरसाइकिल गत वर्ष राउमावि गंधवा में गंधवा निवासी करिश्मा पुत्री अर्जुन बलात व गंधवा फला आकलिया निवासी भावनना पुत्री हरिशचंद्र रंगोत द्वारा मोटरसाइकिल के उपर बैठकर पिस्टल के साथ फोटो खिंचकर इंस्टाग्राम पोस्ट करना पाया गया।जिस पर पुलिस की विशेष टीम ने दोनों युवतियों को डिटेन कर पूछताछ की गई तो भावना ने नकली पिस्टल छात्रवृति के 2200 रुपए से बेणेश्वर मेले में खरीदना बताया गया। जिस पर दोनों युवतियों के द्वारा मोटरसाइकिल के उपर बैठकर पिस्टल के साथ फोटो खिंचकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लोगों में भय उत्पन्न करने पर दोनो युवतियों को शातिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस कार्यवाही के दौरान थानाधिकारी अमृतलाल मीणा, हैड कांनि ईश्वरलाल, कांनि साईबर सैल हेमेंद्र सिंह, महिला कांनि मिथुन, शीतल मौजूद रही।