पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से जुड़ाव के लिए शिविर कल से, हर घर 300 सौ युनिट मुफ्त बिजली देने को प्रत्येक उपखण्ड पर आयोजित होगें शिविर
बालोतरा, 06 नवंबर (बरकत खान) हर घर मुफ्त बिजली मिले, इस उदेश्य से भारत सरकार ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का शुभारंभ किया गया है। जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता अभियंता सोनाराम पटेल ने बताया कि कि जिले में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत प्रत्येक घर में मुफ्त बिजली उपलब्ध करवाने एवं हर व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने डिस्कॉम को योजना का प्रचार कर योजना को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए जिम्मेदारी दी है। जिसके तहत डिस्कॉम बालोतरा की ओर से बालोतरा जिला क्षेत्र के उपखण्ड मुख्यालयों पर गुरुवार से विशेष शिविर लगाने की कार्य योजना तैयार की है। इन शिविरों में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का प्रचार करने के साथ इस योजना के दौरान एक से तीन किलोवॉट तक मिलने वाली सरकारी राब्सिडी का लाभ देकर बिजली उपभोक्ताओं को योजना से जोड़ने की दिशा में कार्य किया जाएगा। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि केन्द्र सरकार का उदेश्य हर घर सौर ऊर्जा संयत्र लगाकर लोगो को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है।
मिलेगी 300 यूनिट बिजली मुफ्त
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त देने का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा सरकार की ओर से एक से तीन किलोवॉट तक सौर ऊर्जा संयन्त्र स्थापित करने पर अधिकतम 78 हजार रूपये तक की सब्सिडी दी जा रही है। कोई भी उपभोक्ता इस योजना में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकता हैं।
बालोतरा जिले में यहां लगेंगे शिविर
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि बालोतरा शहर में 7, 12, 19 व 26 नवंबर, बालोतरा ग्रामीण में 8, 13, व 28 नवंबर, पचपदरा उपखण्ड पर 11, 20 व 27 नवंबर, गिड़ा उपखण्ड पर 12 व 19 नवंबर, कल्याणपुर उपखण्ड पर 12 व 19 नवंबर, बायतु उपखण्ड पर 12, 19 व 26 नवंबर, सिवाना उपखण्ड पर 8, 14 व 26 नवंबर, पादरू उपखण्ड पर 12 व 19 नवंबर, समदड़ी उपखण्ड पर 12 व 26 नवंबर, सिणधरी उपखण्ड पर 12 व 19 नवंबर एवं पायलाकला उपखण्ड पर 12 व 19 नवंबर को विशेष शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
उपखण्ड मुख्यालयों पर आयोजित होंगे शिविर
जिले में अधिकतम घरों के उपभोक्ताओं को योजना का लाभ मिले, इसके लिए डिस्कॉम की ओर से उपखण्ड मुख्यालयों पर विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिसमें प्रत्येक ब्लॉक पर महीने में दो से तीन शिविर लगाए जाकर इस योजना का प्रचार किया जाएगा।