भुसावर तहसील निवासी खिल्लीराम मीणा आईएएस होंगे मिजोरम के मुख्य सचिव
भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) भरतपुर जिला की भुसावर तहसील निवासी खिल्लीराम मीणा आईएएस होंगे मिजोरम के मुख्य सचिव। भरतपुर जिले की भुसावर तहसील के गांव निठार निवासी केआर मीणा 1993 बैच के एजीएमयूटी कैडर के आईएएस अधिकारी हैं जिनके पास प्रशासन के विभिन्न क्षेत्रों और भौगोलिक क्षेत्रों जैसे राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश, दिल्ली एनसीटी, पुदुचेरी और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में कार्य करने का व्यापक और विविध अनुभव है। मीणा ने अपने करियर की शुरुआत राजस्थान के दौसा जिले में प्रशिक्षण के साथ की और 1994-95 के दौरान बांदीकुई में सहायक कलेक्टर के रूप में कार्य किया।
1996 से 2000 तक अरुणाचल प्रदेश के तीन जिलों में उपायुक्त, 2000 में दिल्ली सरकार में अतिरिक्त सचिव (विद्युत), 2004 से 2011 तक केंद्र सरकार में मानव संसाधन विकास मंत्रालय, सड़क परिवहन, राजमार्ग मंत्रालय तथा जल संसाधन मंत्रालय, सर्व शिक्षा अभियान, दिल्ली राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम (DSIIDC) और दिल्ली राज्य नागरिक आपूर्ति निगम (DSCSC) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, राजस्व सह मंडलायुक्त, सतर्कता विभाग में प्रमुख सचिव के रूप में सेवाएं दीं। कोविड19 महामारी के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गृह और स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव के रूप में कार्य किया और दो बार कोविड19 मामलों को शून्य स्तर तक लाने में सफलता हासिल की साथ ही पुदुचेरी में स्वास्थ्य, श्रम और शहरी विकास सचिव, 2022-23 में केंद्र सरकार में ग्रामीण विकास मंत्रालय में वित्तीय सलाहकार सह अतिरिक्त सचिव तथा वर्तमान समय में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं।