जयपुर: बड़ी कार्रवाई. चित्तौड़गढ़ में पकड़ा गया 1 करोड़ का अवैध डोडा चूरा, जांच में जुटी पुलिस
चित्तौड़गढ़ (बरकत खां)
चित्तौड़गढ़. पुलिस ने जिले में नशे के खिलाफ रविवार के दिन एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. बेगूं थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी कर एक टेंपो से 630 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए समस्त थानाधिकारी को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे. इसी क्रम में बेगूं पुलिस थाने की टीम की ओर से सेमलपुरा से धामंचा की तरफ जाने वाले रोड पर नाकाबंदी की गई थी. इस दौरान पुलिस को एक टेंपो आता हुआ दिखाई दिया, जिसका चालक नाकाबंदी स्थल से कुछ दूर पहले ही टेंपो से उतरकर भागने लगा. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चालक को पकड़ लिया. टेंपो की तलाशी लेने पर 31 प्लास्टिक के कट्टों में कुल 630 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा मिला. पुलिस ने डोडा चूरा के साथ टेंपो को जब्त कर लिया है