भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण दिवस पर जैन तीर्थ व चन्द्रप्रभू मंदिर पर चढाया का निर्वाण का लड्डू
अंता (शफीक मंसूरी )बारां जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ अध्यक्ष राजेन्द्र रंगावत व पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया ने बताया कि जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण दिवस तथा भगवान गौत्तम स्वामी के केवल्य ज्ञान प्राप्त होने के अवसर पर जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ के समाज बंधुओं द्वारा चौमुखा बाजार स्थित चन्द्रप्रभू स्वामी मंदिर तथा कोटा-बारां राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर ग्राम बमूलिया के निकट स्थित जैन तीर्थ पर पर निर्वाण का लड्डुू चढाया। श्री जय त्रिभुवन विमल विहार तीर्थ धाम की अध्यक्ष एवं जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया, चेतना श्रीमाल तथा अंगूरबाला मारू ने बताया कि 527 ईसा पूर्व में 72 वर्ष की आयु में कार्तिक माह की अमावस्या तिथि पर बिहार के पावापुरी में भगवान महावीर को मोक्ष की प्राप्ति हुई थी। वर्तमान समय में पावापुरी को राजगीर के नाम से जाना जाता है। अतः हर वर्ष कार्तिक माह की अमावस्या तिथि पर जैन समाज बंधुओं द्वारा निर्वाणोत्सव मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य पर चन्द्रप्रभू स्वामी मंदिर एवं जैन तीर्थ पर पूजा अर्चना कर भगवान महावीर को निर्वाण का लड्डू चढाया गया। जैन धर्मावलम्बियों द्वारा भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण दिवस, भगवान श्रीराम के अयोध्या आगमन तथा भगवान गौत्तम स्वामी के केवल्य ज्ञान प्राप्त करने वाले इस महान दीपोत्सव पर्व की सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की गौत्तम मारू, अषोक बोरडिया, ललित श्रीमाल ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण महोत्सव के अवसर पर निर्वाण लड्डू चढाने के धार्मिक कार्यक्रम के दौरान विपुल श्रीमाल, मनोज मारू, बुद्विप्रकाष मारू, प्रदीप मारू, सुरेष वेद, सुनीता वेद, रेखा बोरडिया, सोनम वेद, प्रीति रंगावत आदि समाज बंधु उपस्थित रहे।