आरपीएससी - पीटीआई भर्ती में फर्जी डिग्री की जांच शरू
अजमेर ,राजस्थान
चयन बोर्ड के बाद अब आरपीएससी की सीनियर फिजिकल एजुकेशन टीचर भर्ती 2022 में भी ओपीजेएस विश्वविद्यालय की बीपीएड की फर्जी डिग्री का मामला आया है। आयोग ने इन डिग्रियों को लेकर संबंधित यूनिवर्सिटी से डिटेल मांगी है।.
चित्तौड़गढ़ की मेवाड़ यूनिवर्सिटी में स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षा 2022 में फर्जी डिग्रियों का खुलासा होने के बाद आयोग में प्राइवेट यूनिवर्सिटी की डिग्री लगाने वाले अभ्यर्थियों की डिग्रियों की जांच काफी सतर्कता से की जा रही है। आयोग द्वारा सीनियर फिजिकल एजुकेशन टीचर भर्ती का आयोजन 461 पदों के लिए किया जा रहा है। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा के बाद काउंसलिंग का आयोजन कराया जा चुका है। आयोग ने 12 से 15 फरवरी तक अभ्यर्थियों की पात्रता और खेल प्रमाण पत्रों की जांच कराई।
चयन बोर्ड में फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद हुई सख्ती
सचिव के निर्देश पर दस्तावेज की जांच में लगा स्टाफ प्राइवेट यूनिवर्सिटी की डिग्रियों को लेकर काफी सतर्कता है। चूरू के ओपीजेएस विवि से बीपीएड की डिग्री को संदिग्ध माना है। इस विवि की डिग्री लगाने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेज को अलग कर लिया है। इन सभी की डिग्रियों की सत्यता का पता संबंधित यूनिवर्सिटी से लगवाया जा रहा है। आयोग को अभी विवि का जवाब नहीं मिला है।