लेखपाल किसी भी आवेदक को चक्कर न लगवाएं - तहसीलदार
बदायूँ (यूपी /अभिषेक वर्मा ) जनपद बदायूँ की तहसील दातागंज तहसीलदार सुरेन्द्र पाल सिंह ने आईजीआरएस सहित अन्य प्रार्थना पत्रों की समीक्षा कर तहसील कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि दातागंज तहसील के चौंमुखी विकास के लिए अपना अहम योगदान दें। जिससे दातागंज तहसील प्रदेश में प्रथम स्थान पर आ सके। साथ ही कहा कि संदर्भों का निस्तारण करने के लिए लेखपाल अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए प्राप्त प्रार्थना पत्र का निस्तारण मौके पर जाकर ही निस्तारित करने का कार्य करें। जिस किसी भी संदर्भ को निस्तारित करने में किसी प्रकार की शिकायती प्रार्थना पत्र किसी के खिलाफ न आने पाए। यह तभी संभव है जब अपने क्षेत्र में जाकर मौके पर मामले का निस्तारण करेंगे। कोई भी लेखपाल किसी भी आवेदक को चक्कर न लगवाए ,शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।आइजीआरएस आय जाति निवास प्रमाण पत्रों सहित अन्य शिकायती पत्रों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाए। किसी भी प्रार्थना पत्र का निस्तारण खानापूर्ति करके न किया जाए। केवल कागजों पर निस्तारण नहीं दिखाई देना चाहिए, जमीनी स्तर पर मामले का निस्तारण होना चाहिए। आय जाति निवास प्रमाण पत्रों का निस्तारण समयबद्ध 5 दिन में निर्धारित करने का समय निर्धारित है लेकिन 3 दिन के अंदर इन प्रमाण पत्रों का निस्तारण किया जाए। जिससे आवेदक को तहसील का चक्कर न लगाना पड़े समय रहते इन प्रमाण पत्र का आवेदक सदुपयोग कर सके। साथ ही दातागंज तहसीलदार ने प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मुख्यमंत्री संदर्भ, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन संदर्भ, ऑनलाइन संदर्भ, पीजी पोर्टल संदर्भ, आय जाति निवास प्रमाण पत्रों सहित अन्य संदर्भ के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर महत्वपूर्ण निर्देश दिए। निस्तारण की गुणवत्ता व समय सीमा समयबद्ध सुनिश्चित हो इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आईजीआरएस पोर्टल और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों पर महज औपचारिकता के तहत निस्तारण न करें, बल्कि उसे गंभीरता से लेकर शिकायतकर्ता की संतुष्टि के मुताबिक निस्तारण करें। इस तरह के कई निर्देश पारित कर, तहसील को प्रदेश में नंबर वन बनाने का संकल्प लिया।