पुलिस व डीएसटी की कार्यवाही: 35 लाख रुपए कीमत के बारूद निर्मित पटाखे जब्त, आरोपी गिरफ्तार

Nov 12, 2023 - 21:52
 0
पुलिस व डीएसटी की कार्यवाही: 35 लाख रुपए कीमत के बारूद निर्मित पटाखे जब्त, आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान 
हनुमानगढ़:-  भादरा थाना पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से कार्यवाही करते हुए 35 लाख रुपए कीमत के बारूद निर्मित पटाखे जब्त कर अधेड़ उम्र के शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय विस्फोटक अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा राजस्थान, बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, हनुमानगढ़ पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार की ओर से आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर ऑपरेशन जैकपॉट की श्रेणी जीसी-1 व अवैध धंधों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की निरन्तरता में भादरा पुलिस थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई के निकटतम सुपरविजन में एसआई प्रहलाद चन्द्र मय जाप्ता ने कस्बा भादरा स्थित ओम जनरल स्टोर पर छापा मारकर बिना लाइसेंस के बारूद निर्मित पटाखे लगाने, बेचने व भण्डारण करने पर कार्यवाही करते हुए कुल 600 किलोग्राम बारूद निर्मित पटाखे बरामद किए। मौके से दुकान मालिक अंजनी कुमार मित्तल (64) पुत्र श्रीनिवास महाजन निवासी वार्ड 27, भादरा को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार जब्त किए गए बारूद से निर्मित सामान की अनुमानित बाजार कीमत 35 लाख रुपए है। इस संबंध में धारा 286 भादंसं व 5/9 ख भारतीय विस्फोटक अधिनियम 1884 में प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश एएसआई ओमप्रकाश की ओर से जारी है। पुलिस टीम में एसआई प्रहलाद चंद, कांस्टेबल मोहनलाल, श्रवण व नितिश शामिल थे। इस कार्यवाही में जिला विशेष दल सेक्टर नोहर का विशेष योगदान रहा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................