आयुर्वेदिक विभाग के महुवानोडल अधिकारीवैध राजकुमार मीणा के सानिध्य में आरोग्य सप्ताह का हुआ शुभारंभ
महुवा ,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा आयुर्वेदिक विभाग द्वारा आरोग्य सप्ताह का शुभारंभ महुवा आयुर्वेदिक विभागनोडल अधिकारी डॉ राजकुमार मीणा के नेतृत्व मेंमंडावर उपखंड क्षेत्र के राजकीयआयुर्वेद औषधालय ऊकरूद में आरोग्य सप्ताह का शुभारंभ भगवान धनवंतरी जी की पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुआ
आयुर्वेदिक विभाग के नोडल अधिकारी डॉ राजकुमार मीणा ने बताया कि आयुर्वेदिक विभाग के दिशा निर्देशानुसार आरोग्य सप्ताह का शुभारंभराजकीय आयुर्वेद औषधालय ऊकरूद मैं मंगलवार कोवैध राजकुमार मीणा के सानिध्य प्रारंभ हुआ
नोडल अधिकारी राजकुमार मीणा ने बताया कि आयुर्वेदिक विभाग द्वारा आरोग्य सप्ताह दिनांक 22.10.24 से 28.10. 2024 तक आरोग्य सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार मीना के सानिध्य में आरोग्य सप्ताह के प्रथम दिवस भगवान धन्वंतरि जी की पूजा अर्चना कर आरोग्य सप्ताह का शुभारंभ किया गया
जिस के तहत मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ऊकरूद में उपस्थित विद्यालय के छात्र-छात्राओं में स्टाफ को मानव जीवन शैली से जुड़ी बीमारियों के प्रबंधन एवं स्वास्थ्य बनाए रखने में आयुर्वेद के लाभों के बारे में विस्तार से बताते हुए विद्यालय की छात्र छात्राओं को अध्यापकों के प्रश्नों का उत्तर व्याख्यान द्वारा दिया गया।
इसी के साथ ब्लॉक नोडल अधिकारी डॉ राजकुमार मीना ने बताया कि आयुर्वेदिकविभागीय निर्देशानुसार वर्तमान में चल रही मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु आयुर्वेद औषधालय ऊकरूद सहित अन्य औषधालयों में निशुल्क क्वाथ बनाकर ग्रामीणों सहित छात्र-छात्राओं को वितरण किया जा रहा है जिससे आमजन को मौसमी बीमारियों से बचाए जा सके
इस अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयऊकरूद के उप प्रधानाचार्य रामगोपाल सोनी, दिनेश चंद मीणा, धर्मेंद्र दीक्षित , सहित गणमान्य नागरिक सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं स्टाफ सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे