जावर माईन्स पुलिस द्वारा अवैध शराब का परिवहन करते 23 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त
सलूंबर (बरकत खां ) सलूंबर जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव द्वारा चलाये गये अवैध शराब की धरपकड के अभियान के तहत पवनसिह थानाधिकारी पुलिस थाना जावरमाईन्स टीम द्वारा 08 सितम्बर 2024 को बांसवाडा सलूम्बर मार्ग पर कार्यवाही कर भारी मात्रा में अवैध शराब को जब्त कर एक कार को पकडा है जब्त शराब की कीमत करीब एक लाख रूपये है थानाधिकारी पवन सिंह के निर्देश पर चौकी प्रभारी पलोदडा राजेन्द्र सिंह और टीम द्वारा पलोदडा चौकी के पास नाकाबन्दी कर रहे थे उसी दौरान उदयपुर तरफ से तेज रफ्तार से आ रही एक कार जिसके रजिस्ट्रेशन नम्बर GJ 06 KG 2239 को रोकने का प्रयास किया लेकिन वाहन चालक द्वारा नाकाबन्दी तोडते हुए तेज रफतार से वाहन को दौडाते हुये निकल गया
जिसका पीछा करने पर झरियाणा मोड के पास चालक द्वारा कार को तेज रफतार से चलाया जो अनियत्रित होकर लोहे के बोर्ड से टकरा गई जिस पर वाहन चालक द्वारा शराब से भरी कार को मौके पर छोडकर फरार हो गया काफी तलाश करने पर भी नही मिला राजस्थान निर्मित अलग- अलग ब्राण्ड की कुल 23 पेटी अवैध शराब को जब्त किया गया है उक्त शराब कहां से भरी व कहां पहुंचानी थी एवं शराब किसके द्वारा भरवाई गई के बारे में अनुसंधान किया जाएगा