व्यापारियों की दुकानों के बाहर रखे तख्त व टिनशेड को तोडने की कार्यवाही को लेकर व्यापारी हुए लामबंद
भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) नगर निगम प्रशासन द्वारा बुधवार अलसुबह व्यापारियों की दुकानों के बाहर रखे तख्त व टिनशेड को तोडने की कार्यवाही को लेकर व्यापारी लामबंद हो गए है। व्यापारियों के द्वारा नगर निगम प्रशासन की कार्यवाही के बाद बुधवार रात को अग्रवाल भवन पर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष भगवान दास बंसल की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में व्यापारियों के द्वारा नगर निगम प्रशासन की कार्यवाही की कडी निंदा की। व्यापारियों ने कहा कि नगर निगम प्रशासन के द्वारा आताताईयों की तरह कार्यवाही की गई है। नगर निगम प्रशासन को अगर कार्यवाही करनी थी तो व्यापारियों के चालान काटे जा सकते थे लेकिन जिस प्रकार से नगर निगम प्रशासन के द्वारा व्यापारियों के बेंचों और टिन शेड को तोडने की कार्यवाही की गई वह गलत है। बैठक में व्यापारियों के द्वारा निर्णय लिया गया है कि व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल जिला प्रशासन से इस संबंध में वार्ता करेगा।