बेटे के नाम पर साइबर ठगी से बाल- बाल बचीं जालोर SP की पत्नी, कॉलर के मंसूबे को ऐसे किया नाकाम

Oct 24, 2024 - 15:09
 0
बेटे के नाम पर साइबर ठगी से बाल- बाल बचीं जालोर SP की पत्नी, कॉलर के मंसूबे को ऐसे किया नाकाम

जालोर में अब पुलिस अधिकारियों का परिवार भी साइबर ठगों के निशाने पर है. पुलिस कप्तान की पत्नी को बेटे के नाम ठगने की कोशिश की गयी. पत्नी ने सूझबूझ से काम लेते मंसूबा नाकाम कर दिया.

एसपी की पत्नी से ठगी की कोशिश

देश में डिजिटल अरेस्ट कर ठगी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. जालसाज आम लोगों के साथ साथ अब वीआईपी को भी निशाना बना रहे हैं. जालोर में पुलिस अधीक्षक की पत्नी के साथ ठगी की कोशिश का मामला सामने आया है. गनीमत रही कि पत्नी की सजगता के कारण साइबर अपराधियों का मंसूबा नाकाम हो गया. एसपी ज्ञानचन्द्र यादव ने बताया कि मंगलवार 22 अक्टूबर को दिन में अज्ञात नंबर से पत्नी को फोन कॉल आया. कॉलर ने बेटे के बारे में बिल्कुल सटीक जानकारी दी. उसने बताया कि बेटा बिट्स में एमबीबीएस की पढ़ाई करता है. उसके नाम पर बैंक अकाउंट भी है.

कॉलर ने पत्नी को बेटे के ड्रग्स केस में गिरफ्तारी की बात बताई. बेटे के पुलिस की गिरफ्त में होने की बात सुनकर पत्नी घबरा गयी. कॉलर ने कहा कि पुलिस की गिरफ्त से बेटे को छुड़ाने के एवज पैसा देना होगा. उसने अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने को कहा. पत्नी ने सूझबूझ का परिचय देते हुए कॉल कर एसपी पति को मामले की जानकारी दी. पति ने स्थिति भांपकर पत्नी से कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. साइबर की कारस्तानी है. बेटे को फोन लगाकर बात कर लो.

साइबर अपराधियों के निशाने पर पुलिस का परिवार

साइबर ठगों को भनक लगते ही फोन डिस्कनेक्ट कर दिया. एसपी ने फोन नंबर का पता लगाया. पता चला कि साइबर ठगी का फोन मध्य प्रदेश से आया है. सिम मजदूर के नाम से लिया गया है. एसपी ने बताया कि फोन करने के बाद साइबर ठगों ने नंबर बंद कर दिया था. संबंधित जिले के एसपी को मामले की जानकारी देकर साइबर ठगों का पता लगाने की गुजारिश की गयी है, जालोर एसपी का कहना है कि आज कल साइबर अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है अपराधी पहले आपसी पूरी डिटेल जुटाने है , बाद में निशाना बनाकर ठगने की कोशिश करते हैं उन्होंने लोगों से साइबर ठगों के काल की सूचना पुलिस को देने की अपील की, 

  • बरकत खान

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है