शिक्षा विभाग के 244 दफ्तरों में कार्यरत 3664 कर्मचारियों ने प्रपत्र 10 का सत्यापन नहीं किया
बीकानेर,राजस्थान
शिक्षा विभाग में प्रपत्र 10 के सत्यापन का काम कर्मचारियों की लापरवाही के कारण लेट हो रहा है। प्रदेश के 244 कार्यालयों के 3664 कर्मचारियों का सत्यापन बाकी है। इनमें बीकानेर शिक्षा निदेशालय सहित जिले के 186 कार्मिक शामिल हैं। माध्यमिक निदेशालय के शाला दर्पण पोर्टल प्रभारी ने इन कार्मिकों को तत्काल सत्यापन करने के निर्देश जारी किए हैं।
शिक्षा विभाग में कार्यरत तीन लाख से अधिक मंत्रालयिक कर्मचारी और शिक्षकों की सरकारी और व्यक्तिगत सूचनाएं जुटाने का काम किया जा रहा है। इसके लिए सभी से प्रपत्र 10 भरवाया जा रहा है। इस प्रपत्र में उनके नौकरी लगने से लेकर अब तक की पोस्टिंग और परिवार से संबंधित तमाम जानकारी का उल्लेख करना होगा।
। प्रपत्र में कर्मचारियों की शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक योग्यता के उल्लेख पर विशेष जोर दिया गया है। तीन लाख कार्मिकों में से 3664 का सत्यापन सोमवार तक बाकी पड़ा है। निदेशालय ने प्रदेश के 244 कार्यालयों को तत्काल सत्यापन के निर्देश जारी किए हैं। हालात ये है कि प्रपत्र जारी करने वाले माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के 536 कार्मिकों में से 126 ने अब तक अपना सत्यापन नहीं किया है।