पुलिस पार्टी पर हमले के दौरान एक आरोपी छुडाकर भागा,गाडी क्षतिग्रस्त, दो गिरफ्तार पहाडी के जोधपुर गांव का मामला दर्जनो नामजद
मंगलवार को जोधपुर गांव में ठग गिरोह पर पुलिस कार्रवाही के विरोध मे लाठी, डण्डो, पत्थरो से हमला कर दिया जिसमे गाडी क्षतिग्रस्त हो गई है। दो बदमाश गिरफ्तार कर लिए ।जबकि एक आरोपी को छुडाकर ले गए है।अन्य भाग जाने मे सफल हो गए है। पुलि´स ने दर्जनो लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पहाड़ी (डीग) मंगलवार को जोधपुर गांव में ठग गिरोह पर पुलिस कार्रवाही के विरोध मे लाठी, डण्डो, पत्थरो से हमला कर दिया जिसमे गाडी क्षतिग्रस्त हो गई है। दो बदमाश गिरफ्तार कर लिए ।जबकि एक आरोपी को छुडाकर ले गए है।अन्य भाग जाने मे सफल हो गए है। पुलि´स ने दर्जनो लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
प्रत्यक्ष दर्शीओ के अनुसार पहाडी पुलिस एंटीवायरस ऑपरेशन के तहत सूचना पर जोधपुर गांव मे पहुची। गाडी की लाइट मे दुकाने के पास चार व्यक्ति अपने मोबाइलो से ठगी का कारोबार कर रहे थे। पुलिस कीगाडी आती देख बदमाश मोबाइल जेबो रखकर खिसकने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दो जनो को पकड लिया। पुलिस कार्रवाही को देख आरोपी पक्षो के लोगो ने पुलिस पर लाठी डण्डो, पत्थरो हमला बोल दिया जिसमे एक जने को छुडाकर ले गए। अन्य आरोपी भाग जाने मे सफल हो गए। पत्थराव मे पुलिस की गाडी क्षति ग्रस्त हो गई है। पुलिस ने जोधपुर निवासी जुरसेैद पुत्र आसमोहम्मद, इरसादपुत्र आसू को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य कार्रवाही के विरोध का फायदा उठाकर भाग जाने मे सफल हो गए है।
पुलिस ने नामजद किए-
पुलिस हमला करने के मामले मे फकरू, मुस्तकीम, शोकीन, दीनू, जबरू, सोनम, जन्नती सहित ६-७ अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं मे मामला दर्ज किया है।
पुलिस पार्टी पर हमले की सूचना पर केई थानो का पुलिस जाप्ता पहुचा तब तक आरोपी भाग जाने मे सफल हो गए।
इनकी कहन- पहाडी थाने के ए.एस.आई वीरविक्रम सिह ने बताया है की दो जनो को गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपी को छुडा लिया गया।पुलिस पार्टी की कार्रवाही के विरोध मे गाडी मामूली क्षतिग्रस्त हो गई है। राजकार्य मे बाधा का मामला दर्ज कर लिया गया है।