सीकरी पुलिस की कार्यवाही: साइबर ठगी करते 4 गिरफ्तार, 7 मोबाइल और 2 फर्जी सिम बरामद
सीकरी थाना पुलिस ने साइबर ठगी कर रहे 4 साइबर ठगों को पकड़ा है। 1 युवक नाबालिग है। आरोपियों के पास से 7 मोबाइल, 2 फर्जी सिम बरामद की गई हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह पुराने नोट और सिक्के बेचने का विज्ञापन डालकर लोगों को फंसाते हैं और उनसे ठगी करते हैं। सीकरी थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि कल थाने से निर्देश देकर पुलिस का जाब्ता रवाना किया गया। गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना मिली कि खरखड़ी रोड़ पर जाने वाली सड़क पर पुलिया के पास नहर के किनारे बने कच्चे रास्ते पर चार युवक साइबर ठगी का काम कर रहे हैं। पुलिस और DST टीम तुरंत मौके पर पहुंची। गाड़ी की रोशनी में चार युवक बैठे हुए दिखाई दिए।
जिनके पास पुलिस की टीम पहुंची तो, वह पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा। जब उनसे नाम पता पूछा तो, उन्होंने अपना नाम फत्ती (30) अजरुद्दीन (32) निवासी खरखड़ी, मुशर्रफ निवासी हरिजन मोहल्ला क़स्बा सीकरी होना बताया। चौथा युवक नाबालिग था। तलाशी के दौरान आरोपियों से 7 मोबाइल, 2 फर्जी सिम जब्त किए गए। मोबाइलों की तलाशी लेने पर उसमें साइबर ठगी कई सबूत मिले हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह फर्जी सोशल मीडिया का अकाउंट बनाते हैं। उसके बाद पुराने नोट, सिक्के बेचने के फर्जी विज्ञापन डालते हैं। इसके अलावा लोगों की मदद करने का फर्जी विज्ञापन डालते हैं। उसके बाद लोगों को वह झांसे में लेकर ठगी करते हैं।