तिब्बती रिफूजी ल्हासा मार्केट का जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने फीता काटकर किया शुभारंभ
धौलपुर (बरकत खान) भारत तिब्बत संघ के तत्वाधान में तिब्बती रिफूजी ल्हासा मार्केट का शुभारंभ स्थानीय भार्गव वाटिका परिषर सरीन पेट्रोल पम्प के सामने गुलाब बाग चौराहे के पास धौलपुर पर किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी विशिष्ट अतिथि अनुराग शर्मा विभाग कुटुंब प्रबोधन प्रमुख राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवम महंत कृष्णदास लाडली जगमोहन मन्दिर मचुकुंड और युवा समाजसेवी प्रिंस हुंडावाल विशेष आमंत्रित अतिथि लाखन सिंह मीणा प्रांत ग्राम विकास प्रमुख राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवम दुष्यंत शर्मा प्रांत महामन्त्री भारत तिब्बत संघ और महंत हनुमान दास गंगा बाई बगीची रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता तशी वांगुडू मार्केट प्रधान ने की जबकि मंच संचालन पत्रकार दुर्गा शरण दुबे ने किया कार्यक्रम में अतिथियों ने मार्केट का फीता काटकर एवम भारत माता एवं परम पावन दलाई लामा के चित्र पर मल्यार्पण एवम दीप प्रज्जलवन कर किया गया
भारतीय सनातन परंपरा अनुसार सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार तिब्बती खतक हिमाचली टोपी और माला पहनाकर किया गया भारतीय आदर्श विद्या मन्दिर की छात्रा कांकुल्य एवं निशा ने स्वागत गान की बेहद सुंदर प्रस्तुति कर अतिथियों का अभिनंदन किया दुष्यंत शर्मा ने संगठन का परिचय देते हुए बताया कि संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान सुधा मिश्रा पूर्व न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट एवं राष्ट्रीय महामंत्री सोरभ सारस्वत वरिष्ठ अधिवक्ता हाईकोर्ट राजस्थान के नेतृत्व में अपने उद्धेश्य आराध्य देवाधिदेव महादेव के निवास स्थान कैलाश मानसरोवर की मुक्ति तिब्बत की आज़ादी और भारत की सुरक्षा को लेकर जन जागरुकता द्वारा विगत कई वर्षों से पूरे भारत वर्ष में कार्य कर रहा है मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने अपने बक्तब्य में उन्नत व्यापार की शुभकामनायें देते हुए कहा कि आप सभी व्यापारी हमारे शहर तीर्थराज मचुकुंड नगरी धौलपुर में विगत 15 साल से तिब्बती ल्हासा मार्केट लगाते हैं आप हमारे अतिथि है आपका यहाँ स्वागत है आप हमारे अतिथि हैं बेफिक्र होकर आप अपना व्यापार करिये सुरक्षा को लेकर शासन प्रशासन आपके साथ का भरोसा दिलाया और कहा भारत तिब्बत संघ भी आपका सदैव सहयोग करता रहा है और करता रहेगा विशिष्ट अतिथि अनुराग शर्मा ने कहा कि भारत और तिब्बत के प्रारंभ से ही मैत्रिपूर्ण संबंध रहे हैं परम पावन दलाई लामा ने भारत की शरण लेकर पूरे विश्व में भारत को श्रेष्ठ दर्शाया है
भारत की पृष्ठ भूमि रही है कि अपनी अखंडता विविधता में एकता को लेकर अडिग रहा है हम आपके साथ हैं महंत कृष्णदास ने अपने आशीर्वचनों से सिंचित करते हुए तिब्बती ल्हासा मार्केट के उन्नत व्यापार की शुभकामनाएं दीं विशिष्ट अतिथि लाखन सिंह ने कहा कि गाँव गाँव ढाणी ढाणी में आपके मार्केट के कपड़े अपनी अलग पहचान रखते हैं उच्चतम क्वालिटी और कम कीमत में मिलने वाले कपड़े सर्दियों में खास सुरक्षा देते हैं आपको बहुत बहुत बधाई आपका व्यापार खूब चले युवा समाजसेवी प्रिंस हुंडावाल ने सभी व्यापारियों को अपना दोस्त कहते हुए किसी भी समस्या से डरने को मना किया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया संगठन के सरंक्षक महंत हनुमान दास ने संगठन को सदैव आपके साथ सहयोग का विश्वास दिलाया
तिब्बती मार्केट प्रधान तशी के बेटे अभिषेक कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथि और आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया भारत तिब्बत संघ एवम तिब्बती रिफूजी मार्केट की ओर से सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह और उपहार स्वरूप गर्म वस्त्र भेंट किए गए कार्यक्रम के बाद तिब्बती व्यापारियों की ओर से विशेष जलपान अल्पाहार का सभी ने आनंद लिया आज के तिब्बती ल्हासा मार्केट शुभारंभ के कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रौढ़ प्रमुख पुरूसोत्तम शर्मा जिला संपर्क प्रमुख यदुनाथ शर्मा घुमंतू प्रकोष्ठ से राकेश शर्मा दीपक उपाध्याय दीप प्रकाश तिवारी विद्या भारती से श्याम सुंदर राजीव झा भारत तिब्बत संघ धौलपुर से केशव सक्सेना वीनस गर्ग यश शुक्ला शिखर सक्सेना राजेंद्र अग्रवाल राधा पूनम सोनी दुर्गेश शैलेंद्र कन्नू मनु संतोष शिवदयाल राजनीकांत सोमप्रकाश राजेश पाठक घुरेलाल दुबे दीपक पचौरी सीता गुप्ता रमा त्रिवेदी रेखा शर्मा दुर्गावती राणा ममता अग्रवाल आकर्ष दीपक शर्मा राकेश झोर ओमेश सरपंच मुकेश सुतेल विजय पाल चैतन्य रेनु सक्सेना गिरीश हेमंत रमाकांत सत्यम आशी अभय सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे