बजरंग दल की शौर्य यात्रा पर पथराव: आंसू गैस के गोले दागकर पुलिस ने काबू किए हालात

Sep 30, 2023 - 14:29
 0
बजरंग दल की शौर्य यात्रा पर पथराव:  आंसू गैस के गोले दागकर पुलिस ने काबू किए हालात

मामला गुजरात के नर्मदा जिले में जहाँ  शुक्रवार दोपहर सेलांबा इलाके में सुबह गणेश विसर्जन के बाद बजरंग दल की ओर से जागरण शौर्य यात्रा निकाली जा रही थी जब यात्रा पर कुछ उपद्रवियों ने यात्रा पर पथराव कर दिया,,,  पथराव होने के बाद सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया। इलाके में हुई इस हिंसा व आगजनी में पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। पथराव के बाद दो दुकानों में भी आग लगा दी गई थी। पथराव से करीब दर्जन भर मकानों को भी नुकसान पहुंचा। सड़कों पर खड़ी दर्जनों गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई थी। 
यात्रा में कम संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे जो भीड़ को नियंत्रित नहीं कर सके। जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागकर हालात को काबू में किया। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं। तनाव के मद्देनजर नर्मदा जिले के डिप्टी एसपी, एलसीबी और एसओजी की पुलिस टीमों को भी सेलांबा में तैनात किया गया है। इस मामले में करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से अन्य उपद्रवियों की तलाश जारी है। इलाके में पुलिस का फ्लैग मार्च भी जारी है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार को वडोदरा जिले के सावली तालुका के मंजूसर गांव में गणेश विसर्जन के दौरान भी पथराव की ऐसी ही घटना हुई थी। यहां  निकाले जा रहे जुलूस पर समुदाय विशेष तरफ से पत्थर फेंके जाने के बाद हालात बिगड़ गए थे। हालांकि, पुलिस ने जल्द ही हालात काबू में कर लिए थे। इस मामले में पुलिस ने 10 से ज्यादा उपद्रवियों को हिरासत में लिया है। यहां भी पुलिस बल तैनात है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................