जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं समाधान कार्यक्रम :जिला कलक्टर ने की आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई

Nov 21, 2024 - 19:38
 0
जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं समाधान कार्यक्रम :जिला कलक्टर ने की आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई

कोटपूतली-बहरोड़ (भारत कुमार शर्मा)

कोटपूतली-बहरोड़, 21 नवम्बर । राज्य सरकार के निर्देशानुसार जन भावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं,समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिये जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं समाधान कार्यक्रम गुरुवार  जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में कोटपूतली पंचायत समिति के वी सी कक्ष में आयोजित हुआ। 

माह के तीसरे गुरुवार को आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में श्मशान के लिए भूमि आवंटित करने, खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने, आबादी भूमि का विस्तार करने,भूमि विभाजन,आधार कार्ड,फसल खराबे का मुआवजा दिलाने,सड़क, पट्टा प्रदान करने,अतिक्रमण हटाने,यातायात व्यवस्था सुधारने,विभिन्न प्रकरणों की पुलिस जांच कराने तथा पेयजल आपूर्ति करवाने  सहित विभिन्न जन समस्याओं से संबंधित कुल 37 प्रकरण प्राप्त हुए जिन पर कार्यवाही करते हुए  जिला कलक्टर ने कुछ परिवादों का मौके पर ही निस्तारण कर शेष परिवादों के बारे में संबंधित अधिकारीयों से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर तुरन्त कार्यवाही कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिये।

इस दौरान उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई के साथ - साथ सम्पर्क पोर्टल,मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री कार्यालय सहित विभिन्न स्तरों से प्राप्त होने वाले परिवादों का निर्धारित समय सीमा में निस्तारण किया जाए तथा लंबित प्रकरणों की नियमित मॉनिटरिंग कर उनका गुणवत्तापुर्ण निस्तारण करें। 


जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान  अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश सहारण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आशीष सिंह शेखावत, जिला शिक्षा अधिकारी राम सिंह यादव, उद्यानिकी विभाग के उपनिदेशक सरदारमल यादव, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के एसीपी सुनील मीणा, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता मनोज गुप्ता,  पीएचईडी के अधिशासी अभियंता रामकरण मीणा  ,कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक महेंद्र जैन, सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ ही सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकरी वीसी के माध्यम से जुड़े रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................