सिद्धांत चतुर्वेदी ने ठुकरा दिया था 'ब्रह्मास्त्र' का ऑफर: बोले- इसके बाद मैं कास्टिंग सर्किट में बदनाम और ब्लैक लिस्टेड हो गया

Mar 10, 2024 - 16:35
Mar 10, 2024 - 16:43
 0
सिद्धांत चतुर्वेदी ने ठुकरा दिया था 'ब्रह्मास्त्र' का ऑफर: बोले- इसके बाद मैं कास्टिंग सर्किट में बदनाम और ब्लैक लिस्टेड हो गया

बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने 2019 में फिल्म 'गली बॉय' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालिया इंटरव्यू में सिद्धांत ने खुलासा किया कि उन्हें रणबीर कपूर स्टारर 'ब्रह्मास्त्रः पार्ट 1' ऑफर हुई थी। सिद्धांत ने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था जिसके बाद उन्हें कई कास्टिंग प्रोफेशनल्स का क्रिटिसिज्म झेलना पड़ा था।

अधूरी स्क्रिप्ट को लेकर श्योर नहीं थे सिद्धांत

द लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में सिद्धांत ने कहा, 'एक कास्टिंग डायरेक्टर की तरफ से मुझे फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में एक रोल ऑफर किया गया था, पर इसके लिए मुझे कोई स्क्रिप्ट या ऑडिशन नहीं दिया गया। यह कैरेक्टर एक मार्शल आर्टिस्ट का था, जो एक आश्रम में रहता है। मेकर्स ने मुझे बताया कि यह एक बड़े बजट की ङ्कस्स्रङ्ग बेस्ड फिल्म है जिसे बनने में 5 साल लगेंगे।'

कास्टिंग डायरेक्टर मुझ पर खूब चिल्लाया- सिद्धांत

सिद्धांत ने आगे बताया, 'मैं 'ब्रह्मास्त्र' की अधूरी स्क्रिप्ट के चलते फिल्म में अपने रोल को लेकर श्योर नहीं था। ऐसे में मैंने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया। मैंने कास्टिंग डायरेक्टर से कहा कि मैं यह फिल्म नहीं कर पाऊंगा तो वो मुझ पर खूब चिल्लाया। बोला- क्या पागल है ? धर्मा के साथ है। 3 फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट है। इसके जवाब में मैंने उससे कहा कि जिस फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट साथ होंगे। वहां मुझे कौन देखेगा?'

कास्टिंग सर्किट में बदनाम हो गए थे सिद्धांत

इस फिल्म के लिए सिलेक्ट होने के बाद भी सिद्धांत ने इसे रिजेक्ट कर दिया। इसके बाद कास्टिंग सर्किट वालों ने सिद्धांत को ब्लैक लिस्टेड कर दिया। वो बोलते थे कि ये लड़का तो पागल है। सिलेक्ट होकर ना बोल देता है। सिद्धांत काफी बदनाम हो गए थे और लोग उन्हें एरोगेंट समझते थे।

बाद में ब्रह्मास्त्र से हटा दिया गया वो रोल

सिद्धांत ने आगे बताया कि बाद में फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' से वो पार्ट ही एडिट कर दिया गया जो उन्हें ऑफर किया गया था। इसी दौरान सिद्धांत को उनकी डेब्यू फिल्म 'गली बॉय' ऑफर हुई थी, जिसे उन्होंने एक्सेप्ट किया। अब सिद्धांत को लगता है कि जो भी हुआ सही हुआ।

2016 में टीवी से किया था एक्टिंग डेब्यू

सिद्धांत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2016 में टीवी शो लाइफ सही है से की थी। इसके बाद वो वेब सीरीज इनसाइड एज में नजर आए। 2019 में 'गली बॉय' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले सिद्धांत ने अब तक 'बंटी और बबली 2', 'गहराईयां', 'फोन भूत' और 'खो गए हम कहां' जैसी फिल्में की हैं। उनकी अगली फिल्म 'युधरा' है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है