बिना मुन्डेर के सूखे खुले कुएँ में गिरा आवारा सान्ड, रेस्क्यू टीम ने निकाला

अलवर जिले की पंचायत समिति रैणी के माचाडी कस्बे के पैट्रोल पम्प के सामने से दलालपुरा गाँव की और जाने वाले रास्ते के स्थित सूखे कुएँ में हुआ हादसा

Jan 9, 2021 - 23:12
 0
बिना मुन्डेर के सूखे खुले कुएँ  में गिरा आवारा सान्ड, रेस्क्यू टीम ने निकाला

राजगढ़  (अलवर,राजस्थान/ महेश चंद मीणा) माचाड़ी कस्बे के पेट्रोल पंप के सामने से दलालपुरा की ओर जाने वाले रास्ते में भरत लाल मीणा लाल जी मीणा रतन कोठारी के मकान के पास रास्ते के किनारे पर बिना मुंडेर  के एक सूखे कुएं में रात के अंधेरे में एक सांड गिर गया सुबह जब लोग बाग उठे तो उन्होंने कुएं में सांड के पुकारने(रंभाने) की आवाज सुनी तो उन्होंने कुएं में बैटरी की रोशनी से झांक कर देखा तो एक सांड गिरा हुआ दिखाई दिया उन्होंने हल्का पटवारी जगराम मीणा सरपंच पति आनंद सिंह को इसकी सूचना दी हल्का पटवारी जगराम मीणा ने प्रशासन को सूचित किया तो राजगढ़ से नगरपालिका की रेस्क्यू टीम जेसीबी को लेकर जुगनू तमोली के साथ मौके पर पहुंची जुगनू तमोली ने अपना साहस दिखाते हुए  कुएं में उतर गया जुगनू तंबोली ने कुए में उतर कर सांड को रस्से से बांध दिया और खुद कुएं से बाहर निकलकर रेस्क्यू टीम व ग्रामीणों की मदद से रस्सा और जेसीबी के द्वारा सांड को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाल लिया और उसका प्राथमिक उपचार कर इलाज के लिए गौशाला ले गए ग्रामीणों ने रेस्क्यू टीम के सभी सदस्यों की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया इस अवसर पर हेड कांस्टेबल राजेन्द्र मीणा हेड कांस्टेबल रमेश चंद्र मीणा हल्का पटवारी जगराम मीणा राजगढ़ नगरपालिका रेस्क्यू टीम के जुगनू तंबोली जयदेव निधानियां जयप्रकाश अनिल सारसर पवन सरपंच पति आनंद सिंह माचाडी मीडिया प्रभारी नागपाल शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष व बच्चे उपस्थित थे इसी दौरान लोगों ने खुले कुएं को ढकवाए जाने की मांग की इस अवसर पर हल्का पटवारी हेड कांस्टेबल राजेन्द्र मीणा रमेश चंद्र मीणा ने खुले हुए को ढकवाए जाने के लिए कुए के मालिकों को पाबंद किया

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................