लक्ष्मणगढ़ उपखंड मुख्यालय पर 213 गांव 200 वैक्सीन ऊंट के मुंह में जीरा, वाह रे प्रशासन तेरे भी खेल निराले

संक्रमण फैलाने में सहयोगी बन रहा है लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कार्यालय वैक्सीन पर मारामारी, लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक चिकित्सा कार्यालय पर जिम्मेदार उड़वा रहे हैं नियम कायदों की धज्जिया

May 5, 2021 - 01:56
 0
लक्ष्मणगढ़ उपखंड मुख्यालय पर 213 गांव 200 वैक्सीन ऊंट के मुंह में जीरा, वाह रे प्रशासन तेरे भी खेल निराले
लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर 18 से 45 वर्ष के युवक युवतियों को कतार में अपना इंतजार
  • कोरोना की महामारी, वैक्सीन पर युवाओं की मारामारी ,वृद्धजन काट रहे वैक्सीन को लेकर चक्कर ब्लॉक चिकित्सा व्यवस्था फेल,   
  • लक्ष्मणगढ़ उपखंड स्तर पर आज वैक्सीनेशन 18 प्लस के युवाओं के लिए पर एक गांव के लिए एक वैक्सीन तक उपलब्ध नहीं करा पाया प्रशासन, सीनियर सिटीजन वैक्सीनेशन के लिए खा रहे हैं धक्के
  • लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के युवाओं को लगी वैक्सीन, वैक्सीनेशन में युवा ले रहे हैं बढ़ चढ़कर हिस्सा, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर सैकड़ों की तादात में युवा एकत्रित

लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ गिर्राज सौलंकी) जिले के सबसे बड़े सबडिवीजन मुख्यालय पर जब इस तरह के हालात देखने को मिले तो अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में तो क्या हालत होती होगी यह आप अंदाजा लगा सकते हैं। 
लक्ष्मणगढ़ उपखंड स्तर पर आज कस्बे के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर 200 वैक्सीन 18 प्लस युवाओं के लिए आज पहुंची है और युवाओं ने इस वैक्सीनेशन को ले करके अपना बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। जिसके चलते युवाओं की इस तरह मारामारी रही कि घंटो घंटो युवा कल कराती धूप में अपने लाइन में अपने नंबर का इंतजार करते रहे ऐसे में के युवाओं की तो तबीयत ही खराब होने लगी। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर युवाओं के लिए पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं थी और जिस दरवाजे से मुख्य द्वार पर युवाओं को प्रवेश होना था वहां मोटरसाइकिल ओ का जमावड़ा लगा हुआ था

ऐसे में युवा वैक्सीनेशन के लिए अंदर जाए तो जाए कैसे वही मुख्य दरवाजे पर गॉड के द्वारा वैक्सीन करवाने आए युवक युवतियों को सैनिटाइजर करना अनिवार्य था पर ऐसा महा कुछ नहीं था ।व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं युवाओं को हुजूम सैकड़ों की तादात में एकत्रित था । वहां कोई गार्ड कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था जो कि कम से कम लाइन में तो लगा दे। सोशल डिस्टेंसिंग तो बनवा दें ,लाइन में एक के बाद एक इस तरह सटे हुए थे सब एक दूसरे को टच करें हुए थे फिर यह संक्रमण फैलने तो क्यों नहीं पहले क्या इस प्रकार हम इस महामारी मैं महार रेड अलर्ट के दौरान विजय प्राप्त कर सकते हैं सोचने का विषय है। ब्लॉक स्तर पर 213 गांव लगते हैं जबकि वैक्सीन मात्र 200 आई है तो अगर देखा जाए तो एक गांव के लिए एक वैक्सीन भी हिस्से में नहीं आ रही है ऐसे में कहावत है कि ऊंट के मुंह में जीरा। जिसके लिए युवाओं की मारामारी और कोरोना से से महामारी, इन युवाओं के लिए वैक्सीनेशन पर गोले बनाने चाहिए ताकि दूरी बना कर रहे संक्रमण न फैले पर ऐसा ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर कुछ भी अवस्था नहीं थी बाजारों में दुकानों पर प्रशासन जाता है। गोले बनवाता है ।दूरी से सामान बिकवाया जाता है तो फिर यह अपनी बारी पर नियमों को क्यों भूल जाते हैं। जबकि महिला पुरुष की अलग-अलग लाइन होनी चाहिए थी पर यहां ऐसा कुछ नहीं था यहां महिला के पीछे पुरुष और पुरुष के पीछे महिला लगी हुई थी संक्रमण के बचाव के उपाय कुछ भी अपनाएं नहीं जा रहे थे क्या ऐसे में जंग जीत पाएंगे आमजन के रास्ते में वाहनों को खड़ा करके रोड़ा बना के रख दिया

ब्लॉक चिकित्सा अधिकारि के कार्यालय के कर्मचारियों ने मीडिया कर्मियों को ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी से कुछ वार्तालाप करनी होती है तो अधिकारी जी ऑफिस में मिलते ही नहीं सदैव यही जवाब मिलता है कि फील्ड में है और फोन पर बात होती नहीं क्योंकि अक्सर वह फोन उठाते नहीं और वृद्ध जन तो पिछले कई दिनों से वैक्सिंग के लिए भटकते नजर आ रहे हैं कभी उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तो कभी उन्हें ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय पर भेजा जा रहा है जबकि इन दोनों की दूरी लगभग 3- 4 किलोमीटर की है ऐसे में इस कल कलआती भयंकर गर्मी और धूप में वृद्धजन कब तक धक्के खाएगा अगर संक्रमण नहीं होगा तो भी संक्रमण की चपेट में तो आ ही जाएगा तो संक्रमण फैलाने में खुद लक्ष्मणगढ़ चिकित्सा विभाग सहयोग दे रहा है।

उपखंड क्षेत्र में 213 गांव और मात्र 200 वैक्सीन ऐसे में क्या पूर्ति हो पाएगी


वैक्सीन के लिए मारामारी एक के पास एक कतार में खड़े हुए हैं, आमजन में एक दूसरे का गैप नहीं ऐसे में क्या संक्रमण रुक पाएगा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................