ग्रामीण इलाकों में भी प्रशासन हुआ अलर्ट, शेरानी आबाद क़स्बे में 4 घंटे तक पुलिस प्रशासन का फ्लैग मार्च
बिना वजह घूम रहे लोगों को पकड़कर क्वारेंनटाइन सेंटर भेजा
शेरानी आबाद (नागौर,राजस्थान/ अलीशेर खान) रेड अलर्ट जन अनुशासन सप्ताह लागू होने के साथ ही यहां पुलिस और प्रशासन सक्रिय हो गया है। शेरानी आबाद क़स्बे सहित ग्रामीण इलाकों में भी सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। मंगलवार को डीडवाना प्रशासन का अमला शेरानी आबाद क़स्बे की हर गली गली घूमता नजर आया। खुनखुना पुलिस का फ्लैग मार्च पूरे गांव की गली-गली में हुआ। लोगों को जागरूक किया। इस दौरान डीडवाना डीएसपी गोमाराम चौधरी,खुनखुना थानाधिकारी हरीराम जाजुन्दा, डीडवाना पंचायत समिति के विकास अधिकारी हरफूल सिंह, नायब तहसीलदार सहदेव मंडा, सरपंच शेर मोहम्मद शेरानी, पंचायत समिति के अधिकारी व ग्राम पंचायत के कर्मचारी सहित खुनखुना पुलिस जाब्ता सुबह 11 बजे से ही सक्रिय नज़र आया। पुलिस प्रशासन भी एक्टिव मोड में नजर आया। सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक तेज चिलचिलाती धूप में शेरानी आबाद कस्बे की हर गली में फ्लैग मार्च किया। बेवजह घूमने वाले वाहन चालकों को पकड़ कर चालान काटे। इस दौरान डीडवाना डीएसपी गौमाराम चौधरी ने बताया कि बिना वजह घूम रहे लोगों को पकड़कर क्वारेंन टाइन सेंटर भेजा जा रहा है। इसी सिलसिले में हम लोगों को जागरूक करने आए हैं अब समझाइश का दौर बंद हो गया है जो भी बाहर नजर आ रहा है बिना वजह घूम रहा है उनको सीधे क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जाएगा। डीएसपी गोमाराम चौधरी ने स्वयं पुलिस प्रशासन के साथ रहकर पूरे कस्बे की गली मोहल्लों में गश्त लगाई। अनेक वाहनों के चालान भी किए। उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति लापरवाही करेगा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई सख्ती से की जाएगी। इस दौरान कुछ सब्जी दुकान वालों, ठेले वालों को भी हिदायत दी गई कि वह एक जगह हाइवे पर भीड़ न लगाकर घर घर जाकर सब्जी फ्रूट बेचेंगे। इस दौरान एक दुकान को भी 72 घंटे के लिए सीज किया गया। गस्त के दौरान 50 से अधिक चालान काटे मोटरसाइकिल सवार लोगों को भी नसीहत की गई। बिना कारण बाहर निकलने वाले लोगों को भेजा जा रहा है 15 दिन के लिए क्वारेंनटाइन सेंटर डीडवाना व पावटा।