पंचायत की आमसभा में सरपंच से मारपीट: दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खाटूश्यामजी (सीकर/राजस्थान) राजीव गांधी सेवा केंद्र ग्राम लामियां में खंड विकास अधिकारी पंचायत समिति पलसाना के निर्देशानुसार सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी पारस कुमावत द्वारा आमसभा की जा रही थी। आम सभा के दौरान दो लोगों ने अभद्रता करते हुए सरपंच लक्ष्मीनारायण कुमावत के साथ मारपीट की और कागजात गिरा दिए। ग्राम सभा में महावीर पुत्र रामनारायण ने आवेश में आकर टेबल गिरा दी व सरपंच के साथ हाथापाई करने लगा। उसी दौरान झाबर मल काजला पुत्र नाथूराम ने भी सरपंच से मारपीट करते हुए व अभद्रता की। सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी पारस कुमावत ने दोनों आरोपियों पर राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराय है।






