आमजन को घर के नजदीक ही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का मिले लाभ- विधायक गुढ़ा

जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत किशोरपुरा को मिले 3.68 करोड़ विधायक ने दिए 20 लाख

Nov 19, 2021 - 04:52
 0
आमजन को घर के नजदीक ही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का मिले लाभ- विधायक गुढ़ा
  • प्रशासन गांवों के संग शिविर किशोरपुरा में 113 आवासीय पट्टे वितरित किए अब तक का रिकॉर्ड
  • किशोरपुरा का शिविर बना वरदान, खिले चेहरे, सैकड़ों साल का सपना हुआ साकार, 20 लाख की विधायकों से स्वीकृति

चंंवरा (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) ग्राम पंचायत किशोरपुरा में गुरुवार को प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर का आयोजन किया गया। आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रदेश प्रधान सुरेश मीणा किशोरपुरा ने बताया कि शिविर में मुख्य अतिथि विधायक एवं राजस्थान सरकार में संभावित कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गुढ़ा उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आमजन को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। उनकी समस्याओं का घर के नजदीक ही निराकरण हो। उन्होंने कहा कि अभियान शिविरों के माध्यम से हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं कि कोई भी नागरिक योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे। हमारी मंशा है कि हर प्रत्येक नागरिक को सरकार की योजनाओं का हर हाल में पूर्ण लाभ मिले। विधायक द्वारा शिविर में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत तीन करोड़ 68 लाख की स्वीकृति की घोषणा की गई। अपाहिज प्रकाश मेघवाल व बुगली देवी के लिए यह शिविर वरदान साबित हुआ जिनको पेंशन एवं पालनहार योजना का लाभ दिया गया। भैंरोजी से शहीद करणी राम रामदेव स्मारक तक करीब 10 किलोमीटर चंवरा किशोरपुरा काकड़ का प्रमुख अवरुद्ध रास्ते को नियमन किया गया जो आजादी के बाद से ही इस रास्ते की महती आवश्यकता व ग्रामीणों की प्रमुख मांग थी। किशोरपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगभग 200 घरों की आबादी जिनको आज तक पट्टे जारी नहीं हुए थे, उनके लिए ग्राम पंचायत ने आबादी विस्तार प्रस्ताव का कार्य किया गया। शीघ्र ही यह जमीन ग्राम पंचायत के नाम दर्ज हो जाएगी। किशोरपुरा के मोरिंडा सड़क से बोधनी घाटी तक जाने वाले रास्ते को राजस्व हक में दर्ज किया गया। मैनागंवार स्थल पर श्मशान भूमि को आवंटन किया गया। विधायक द्वारा 15 लाख रुपए की राशि रघुनाथ जी मंदिर से चामुंडा माता रास्ते तक इंटरलॉकिंग के लिए स्वीकृत किए गए। मेघवाल बस्ती में स्थित जर्जर समाज कल्याण भवन को नवीनीकरण करने की घोषणा की गई। इसी प्रकार में मैनागंवार में करीब 60 साल से रास्ते की समस्या थी जो अब यह रास्ता राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज कर दिया गया है। मैन सड़क से चोढानी की ढाणी तक के रास्ते को राजस्व हक में दर्ज किया गया। ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शिविर में पंचायत राज विभाग द्वारा नवीन जॉब कार्ड 4, पट्टा 113 पीएम आवास स्वीकृति 3, शौचालयों के आवेदन 18, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र 12 आदि कार्य किए गए। गिरदावर जगमाल सिंह ने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा खाता विभाजन 3, रास्ता कटान 3, आबादी विस्तार आवंटन 2, शुद्धि नियम 166 के तहत 37, शुद्धि नियम 136 के तहत 58, नकल 70, विविध प्रमाण पत्र 70 आदि कार्य किए गए। शिविर में विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र गढा, सरपंच मोहनलाल सैनी, उपखंड अधिकारी रामसिंह राजावत, तहसीलदार सोनू आर्य, तहसीलदार सुभाष स्वामी, विकास अधिकारी बाबूलाल रेगर द्वारा 113 आवासीय पट्टों का वितरण किया गया। इस दौरान सुभाष चंद्र स्वामी शक्ति सिंह मीणा, विद्युत एईएन विवेक अग्रवाल, जेएन संदीप धायल, सीएचसी पोंख के डॉक्टर आनंद, डॉ विकास, एएनएम बबीता, एलएचसी सुमन, सीएचए मनीषा गुर्जर, भागु राम सैनी, सुदर्शन सिंह, समाजसेवी राजेश खटाणा, महेश सैनी, जेपी खटाना, महावीर प्रसाद मीणा सुधीर मीणा पंकज मीणा शीशराम सैनी शंभू दयाल सैनी अजीत सिंह नत्थू सिंह अध्यापक भीमाराम मेघवाल, अध्यापक विनोद कुमार, लीलाराम खटाना सहित 22 विभागों के अधिकारी व कर्मचारी एवं जन समुदाय उपस्थित रहा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................