एस एस बी में मनाया स्थापना दिवस समारोह
लक्ष्मणगढ़ ( अलवर ) कमलेश जैन
रिक्रूट प्रशिक्षण केन्द्र, सशस्त्र सीमा बल, नगर पालिका क्षेत्र के मौजपुर स्थित 13वां स्थापना दिवस समारोह आज हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस भव्य आयोजन की अध्यक्षता वंदन सक्सेना, उप महानिरीक्षक ने की। समारोह की शुरुआत रिबन काटने के साथ हुई। इसके बाद रिक्रूट प्रशिक्षण केन्द्र, अलवर के विगत उपलब्धियों के बारे में बताया गया। वंदन सक्सेना, उप महानिरीक्षक ने अपने संबोधन में केन्द्र के बलकर्मियों एवं प्रशिक्षुओं के योगदान की सराहना की और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। समारोह के दौरान भारत के विभिन्न राज्यों के विशेष व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए, जिससे विविधता का रंग बिखरा। इसके अलावा गोल्फ चैलेंज, फुटबॉल किक, बलून शूटिंग, बियर फिशिंग, रिंग थ्रो, सिक्का चैलेंज जैसी रोमांचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। संदीक्षा परिवार का रंगोली एवं मेंहदी स्पर्धा और सेल्फी प्वाइंट ने तो सभी का दिल जीत लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बलकर्मियों ने संगीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिससे माहौल और भी जीवंत हो गया। समारोह का मुख्य आकर्षण लॉटरी टिकट का ड्रॉ था। इस ड्रा में सभी बलकर्मियों ने भाग लिया और भाग्यशाली विजेताओं को चुना गया। समारोह का समापन बल की परंपरा के अनुसार हुआ। जिसमें बलकर्मी और उनके परिवारजनों ने एक साथ भोजन कर इस विशेष अवसर का आनंद उठाया।